देहरादून
हरेला के शुभ अवसर पर प्राधिकरण के सचिव मोहन बर्निया के द्वारा समस्त प्राधिकरण परिवार के साथ लगभग 500 बृक्षों का बृक्षारोपण, सिटी पार्क/फारेस्ट पार्क , ग्राम नांगल, सहस्त्र धारा रोड, निकट हैलीपैड पर किया । पीपल , आवंला , नीम , अमलतास , बोटल ब्रश आदि प्रजाति के बृक्षों जिनकी ऊँचाई 5 से 6 फ़ीट थी का रोपण किया गया।

प्राधिकरण के सचिव मोहन बर्निया ने
हरेला पर्व की बधाई देते हुए इस पर्व को सांस्कृतिक धरोहर बताया। उन्होंने कहा कि पौधारोपण एवं प्रकृति के संरक्षण से ही हम शुद्ध हवा शुद्ध जल एवं अन्य प्राकृतिक लाभ ले सकते हैं। एक जागरूक नागरिक के तौर पर हमने अपने भविष्य को संवारना होगा एवं पर्यावरण संरक्षण पर विशेष ध्यान देना होगा । पौधों के संरक्षण एवं प्रकृति कि स्वच्छता का कार्य प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है। उन्होंने युवाओं से विशेष आग्रह करते हुए पौधारोपण एवं स्वच्छता कार्यक्रमों पर ज्यादा से ज्यादा अपना सहयोग देने की बात कही ।
उक्त कार्यक्रम में संयुक्त सचिव राजा अब्बास, सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर संजीवन सूँठा ,उद्यान अधिकारी ए आर जोशी, समस्त अधिशासी अभियंता , अनुसचिव अनुजा सिंह, सहायक अभियंता एवम अन्य कर्मचारी गण उपस्थित रहे ।

More Stories
शराब तस्करों के विरूद्ध दून पुलिस को मिली बडी सफलता, भारी मात्रा में अवैध शराब के साथ 3 शराब तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 15 पेटी अंग्रेजी शराब व 128 पेटी देसी शराब हुई बरामद
मुख्यमंत्री धामी के विजन को ज़मीन पर उतारने में जुटा आवास विभाग, सचिवालय में आधुनिक कार्यालय भवन निर्माण को मिली रफ्तार, औचक निरीक्षण में आवास सचिव डॉ आर राजेश कुमार ने दिए सख्त निर्देश
मुख्यमंत्री धामी ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत से की शिष्टाचार भेंट, कुशलक्षेम जाना सीएम धामी ने अपने खेत में उत्पादित चावल हरीश रावत को भेंट किए