राजभवन में आज से दो दिवसीय पुष्प प्रदर्शनी का आगाज,आमजनता भी कर सकेगी फूलों की बेहतरीन किस्मों के दीदार।

देहरादून

उत्तराखंड राजभवन में आज से दो दिवसीय पुष्प पदर्शीनी का आगाज हो गया है। पुष्प प्रदर्शनी का शुभारंभ राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेनि) गुरमीत सिंह ने किया.. इस दौरान उन्होने प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया।

राज्यपल ने कहा कि उत्तराखंड में ढाई सौ करोड़ रुपये के पुष्प कारोबार की संभावना है। और राज्य में पुष्प कारोबार यहां आजीविका का सबसे बड़ा हिस्सा बन सकता है इसी को बढ़ाने के उद्देश्य से पुष्प प्रदर्शनी लगाई गई है। आपको बता दें कि दोपहर 12 बजे से प्रदर्शनी आमजन के लिए खोल दी गई है आमजन के लिए प्रदर्शनी शाम छह बजे तक खुली रहेगी। पुष्प प्रदर्शनी के दूसरे दिन 9 मार्च को शाम 4 बजे पुरस्कार वितरण एवं समापन समारोह किया जाएगा। पुष्प प्रदर्शनी में सभी को कोविड-19 के दिशा निर्देशों का पालन करना होगा।

About Author

You may have missed