देहरादून: राज्यसभा चुनाव के लिए आज मंगलवार को नामांकन दाखिल करने का आखिरी दिन है। जहां उत्तराखंड से भाजपा प्रत्याशी के रूप में आज कल्पना सैनी नामांकन करेंगी। विधानसभा में भाजपा की दो तिहाई बहुमत होने के चलते कल्पना की जीत पहले से ही तय मानी जा रही है।
बीते दिवस ही भाजपा ने राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग की अध्यक्ष डा. कल्पना सैनी को राज्यसभा चुनाव के लिए प्रत्याशी घोषित किया था। वहीं डॉ. सैनी आज दोपहर दो बजे नामांकन पत्र दाखिल करेंगी। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान के अनुसार भाजपा प्रत्याशी कल्पना सैनी पहले दोपहर 12 भी भाजपा कार्यलय पहुंचेगी जिसके बाद वह नामांकन के लिए विधानसभा के लिए रवाना होंगी।
जहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री एवं प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, प्रदेश सह प्रभारी रेखा वर्मा, प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार समेत पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता भी उपस्थित रहेंगे।

More Stories
चौखुटिया में उपजिला चिकित्सालय की मांग को लेकर चल रहा आंदोलन आज मुख्यमंत्री से वीडियो कॉल पर हुई विस्तृत वार्ता के बाद 20 दिनों के लिए स्थगित
उत्तराखण्ड @25ः लुकिंग बैक-लुकिंग फॉरवर्ड” पुस्तक का मुख्यमंत्री ने किया विमोचन
मुख्यमंत्री धामी ने परेड ग्राउण्ड, देहरादून में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 71 वें राष्ट्रीय अधिवेशन में किया प्रतिभाग