श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय में से नो टू ड्रग्स कैंपेन के तहत हस्ताक्षर अभियान चलाया गया जिसमें छात्रों को नशा मुक्त वातावरण देने और नशे से दूर रखने का संकल्प लिया गया|
विश्वविद्यालय के दोनों कैंपस आईपीएस पटेल नगर और पथरी बाग में आयोजित इस कैंपेन की सफलता के लिए श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री महंत देवेंद्र दास जी महाराज ने आयोजकों को शुभकामनाएं प्रेषित की
कैंपेन की शुरुआत विश्वविद्यालय के कुलपति यशवीर दीवान ने से नो टू ड्रग्स के लिए बनाए गए हस्ताक्षर पटल पर हस्ताक्षर के द्वारा की उन्होंने युवाओं से नशे से दूर रहने की अपील की। साथ ही युवाओं को सजग रहने की भी सलाह दी उन्होंने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि कहा कि अपने विश्वविद्यालय में या आसपास में हो रहे नशे के कारोबार पर नजर रख कर इसकी सूचना संबंधित अधिकारियों को अवश्य दें।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ अजय कुमार खंडूरी ने कहा कि विश्वविद्यालय छात्रों के हितों के प्रति सजग है और छात्रों को हर संभव सहायता दे रहा है यदि विश्वविद्यालय में नशे से संबंधित कोई भी गतिविधि होती है तो विश्वविद्यालय में नियुक्त नोडल अधिकारी और सदस्यगण छात्रों की सहायता के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं|
इस अवसर पर विश्वविद्यालय समस्त शिक्षक गणों और अधिकारियों ने हस्ताक्षर करके विश्वविद्यालय को ड्रग्स मुक्त रखने की मुहिम चलाई| विश्वविद्यालय की इस पहल से छात्र उत्साहित दिखे|
एंटी-ड्रग सेल के नोडल अधिकारी डॉ दीपक सोम,
नोडल अधिकारी के संबोधन के बाद, सदस्य सचिव मनीष कुमार
समारोह में आइक्यूएसी निदेशक डॉ सुमन बिज, मुख्य प्रशासक प्रोफेसर मनोज गहलोत, प्रोफेसर कुमुद सकलानी, डॉ दीपक साहनी, डॉ मनीष मिश्रा मौजूद रहे|
More Stories
बुटीक में सहकर्मी युवती को बहला फुसलाकर उसके साथ बलात्कार करने वाले अभियुक्त को 24 घंटे के अंदर पुलिस ने किया गिरफ्तार
विश्व मत्स्य पालन दिवस पर मत्स्य पालन में उत्तराखंड को मिला हिमालयी और उत्तरपूर्वी राज्यों में सर्वश्रेष्ठ राज्य का पुरस्कार
यात्रा और पर्यटन बना महिला समूहों की आर्थिकी का आधार, 110 ‘यात्रा आउटलेट्स’ के जरिए इस वित्तीय वर्ष में अक्टूबर तक 91.75 लाख की हुई बिक्री