टिहरी
गुरुवार को टिहरी जनपद के नैनबाग ब्लॉक में भारतीय जनता युवा मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नेहा जोशी ने महिला स्वयं सहायता समूहों से संवाद किया। जिसमें ब्लॉक में 10 ग्राम संगठित समूहों ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर नेहा जोशी ने महिलाओं को धामी सरकार द्वारा संचालित विभिन्न महिला केंद्रित योजनाओं के बारे में अवगत कराया व बताया कि कैसे महिलाएं इन योजनाओं का लाभ लेकर आगे अपने उद्यम को बढ़ा सकती हैं l उन्होंने बताया कि विभिन्न बैंकों द्वारा संचालित योजनाएं जिससे कि सब्सिडी में लोन लेकर अपने उद्यम को आगे बढ़ा सकती हैं। समूहों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आज महिलाओं द्वारा स्वयं सहायता समूह के माध्यम से अपनी आजीविका को मजबूत किया जा रहा है। जोकि अपने घर गृहस्थी के काम-काज से समय निकाल कर समूह में संगठित होकर इस मुहिम को आगे बढ़ाकर स्वयं का ब्रांड तैयार कर बाजार में भेज कर अच्छी आमदनी बचत कर रहे हैं। ग्रामीण महिला समूहों ने अपने विचार व समस्याओं के बारे में बताते हुए नैनबाग में प्रशिक्षण शिविर लगाने का आग्रह किया। जिससे सरकार द्वारा संचालित समूह योजनाओं की जानकारियां प्राप्त हो सके। इस पर नेहा जोशी ने कहा कि शीघ्र नैनबाग में एक प्रशिक्षण शिविर लगाया जाएगा, जिसके माध्यम से और महिलाएं जागरूक होकर समूहों का निर्माण करेंगी तथा प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ ले सकेंगी। इसके बाद नेहा जोशी ने भटवाड़ी स्थित मां गौरजा देवी के मंदिर में आयोजित चार दिवसीय पूजन कार्यक्रम के समापन समारोह में प्रतिभाग किया।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजनों से हमारी संस्कृति का संरक्षण होगा तथा आने वाली हमारी पीढ़ियाँ अपनी जड़ों से जुड़ी रहेंगी । उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी के द्वारा हिंदू धार्मिक स्थलों के जीर्णोद्धार व धार्मिक/सांस्कृतिक आयोजनों के संरक्षण के लिए उठाए गए कदमों के लिए मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया। उन्होंने मेले में आमंत्रण के लिए समिति का धन्यवाद किया।
कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य अमरेंद्र बिष्ट, मंडल अध्यक्ष करण कंडारी, प्रधान संघ के अध्यक्ष सुंदर सिंह रावत, युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष राजेश सजवाण, अनूप थपलियाल, अंशुल चावला,सुनील सेमवाल, राजवीर सिंह रावत, शूरवीर सिंह सहित कई गणमान्य लोग, जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
More Stories
थराली में युद्धस्तर पर जारी राहत एवं बचाव अभियान मुख्यमंत्री के निर्देश पर डटी टीमें, सीएम ले रहे पल-पल की अपडेट
सीएम धामी के निर्देशानुसार थराली क्षेत्र में तेज गति से चल रहे हैं आपदा राहत कार्य, जिला प्रशासन के साथ ही एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, आईटीबीपी और एसएसबी द्वारा संयुक्त रूप से चलाया जा रहा है रेस्क्यू ऑपरेशन
एशियन ओपन शॉर्ट ट्रैक स्पीड स्केटिंग ट्रॉफी 2025 के समापन समारोह में शामिल हुए सीएम धामी, अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में एशिया के 11 देशों से 200 से अधिक खिलाड़ियों ने किया प्रतिभाग