देहरादून
उत्तराखंड वक्फ बोर्ड में पंजीकृत 103 मदरसों में धार्मिक शिक्षा के साथ ही एनसीईआरटी की पुस्तकें पढ़ाई जाएंगी। बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स के अनुसार, इस सिलसिले में निर्णय लिया गया है कि इन मदरसों के लिए सीबीएसई बोर्ड से मान्यता ली जाएगी। इसके अलावा रुड़की के रहमानिया समेत प्रदेश में अन्य स्थानों पर 10 मदरसों तो स्मार्ट बनाया जाएगा। स्मार्ट मदरसों में पढ़ने वाले बच्चों को बोर्ड की ओर से टैब भी दिए जाएंगे।
बोर्ड के अध्यक्ष शम्स ने बताया कि बोर्ड में पंजीकृत मदरसे अब विद्यालय की तरह ही चलेंगे। इनमें सुबह के दो घंटे छह से आठ बजे तक धार्मिक शिक्षा दी जाएगी। इसके बाद सुबह आठ से दोपहर दो बजे विद्यालयों की तरह कक्षाएं चलेंगी। एनसीईआरटी की पुस्तकें पढ़ाने के लिए बोर्ड द्वारा शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी। उन्होंने बताया कि जिन 10 मदरसों को स्मार्ट बनाया जा रहा है, उनमें स्मार्ट कक्षाएं चलेंगी। इसकी व्यवस्था की जा रही है।
More Stories
वर्षा जल संरक्षण और भूजल स्तर को बढ़ाने के लिए उठाये जाए प्रभावी कदम, 30 सालों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए जलापूर्ति की कार्य योजना बनाई जाए – मुख्यमंत्री
नाबालिक युवती को बहला फुसलाकर भगा ले जाने वाले अभियुक्त को पुलिस ने बिहार से किया गिरफ्तार
मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने राज्य में रेल सुविधाओं के विकास के सम्बन्ध में ली बैठक