राजधानी देहरादून में 14 व 15 जुलाई को राष्ट्रीय “स्वास्थ्य चिंतन शिविर” का आयोजन, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया समेत 36 राज्य एवं केन्द्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्री रहेंगे मौजूद

देहरादून

राजधानी देहरादून में राष्ट्रीय “स्वास्थ्य चिंतन शिविर” का आयोजन किया जा रहा है। आगामी 14 व 15 जुलाई को देहरादून में आयोजित सेंट्रल कॉउंसिल ऑफ हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर की 15वीं वार्षिक बैठक एवं “स्वास्थ्य चिंतन शिविर” में कई महत्वपूर्ण। बिन्दुओ पर मंथन किया जाएगा।

स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने बताया कि यह पहला मौका है जब उत्तराखंड में राष्ट्रीय स्तर का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इसमें उत्तराखंड के हेल्थ सेक्टर के क्षमता विकास एवं स्वास्थ्य संबंधी आवश्यकताओं को सशक्त रूप से प्रस्तुत किया जायेगा निश्चित रूप से यह आयोजन राज्य के लिये एक मील का पत्थर साबित होगा । सेंट्रल कॉउंसिल ऑफ हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार की शीर्ष परामर्शदायी संस्था है।
यह संस्था चिकित्सा एवं जनस्वास्थ्य से जुड़े नीतिगत एवं कार्यक्रम क्रियान्नवयन से संबंधित मामलों की समीक्षा कर आम जन को लाभ पहुंचाए जाने हेतु सुझाव प्रस्तुत करती है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया की अध्यक्षता में इसका आयोजन किया जा रहा है। सीसीएचएफडब्ल्यू की 15वीं वार्षिक बैठक एवं स्वास्थ्य चिंतन शिविर ” में केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मंत्री गणों एवं आला अधिकारियों सहित सभी 36 राज्य एवं केन्द्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रियों एवं आला अधिकारियों समेत 108 से अधिक प्रतिनिधि भाग लेंगे।सीसीएचएफडब्ल्यू की 15वीं वार्षिक बैठक दो दिन चलेगी जिसमें 6 सत्र आयोजित किये जायेंगे जिसमें
-आयुष्मान भारत- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना
-आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन
– प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर मिशन,
-आयुष्मान भवः कम्पेन
-पब्लिक हेल्थ मैनेजमेंट कैडर
-राष्ट्रीय टीवी उन्मूलन कार्यक्रम
-खसरा-रूबेला उन्मूलन कार्यक्रम -पी.सी.पी.एन.डी.टी. एक्ट
– मेडिकल, नर्सिंग एवं एजुकेशन
– राष्ट्रीय अंग प्रत्यारोपण योजना
-डिस्ट्रिक्ट रेजीडेंसी प्रोग्राम
– गैर संचारी रोग प्रबंधन बिन्दुओं पर चर्चा की जायेगी ।

About Author

You may have missed