श्री बद्रीनाथ धाम में नर नारायण जयन्ती उत्सव हुआ शुरू

देहरादून: श्री बदरीनाथ धाम में दो दिवसीय नर-नारायण जयंती उत्सव का धूमधाम से शुभारंभ हुआ। उत्सव डोली यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने शिरकत की।उत्सव डोली यात्रा से पूर्व प्रातः भगवान बदरी विशाल का नित्य-नियम महाभिषेक पूजन और बालभोग भोग पूजा के उपरांत श्री बदरीनाथ मंदिर के मुख्य पुजारी श्री रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदरी ने भगवान श्री नर-नारायण का पूजन किया।पूजन के बाद भगवान बदरी विशाल के जयकारों के साथ नर-नारायण उत्सव डोली यात्रा माता मूर्ति मंदिर की ओर प्रस्थान किया। माता मूर्ति मंदिर पहुंचने पर बद्रीनाथ मंदिर के नायब रावल अमरनाथ नंबूदरी ने नर-नारायण एवं माता मूर्ति की पूजा/अर्चना की। दोपहर 1.30 बजे उत्सव डोली यात्रा श्री बदरीनाथ मंदिर पहुंची।इस अवसर पर अपरधर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल, वेदपाठी रविन्द्र भट्ट, मंदिर अधिकारी राजेन्द्र चौहान एवं बीकेटीसी के अधिकारी/कर्मचारी एवं हक हकूक समाज के लोग मौजूद रहे।डोली उत्सव यात्रा में श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति, पुलिस प्रशासन, बामणी गांव, माणा गांव के ग्रामीण, पंडा समाज एवं श्रद्धालु मौजूद रहे। गुरुवार को उत्सव डोली का बद्रीनाथ नगर भ्रमण कार्यक्रम होगा।

About Author

You may have missed