देहरादून,,
दो पक्षो के बीच हुए मारपीट मामले में दोनों पक्षो का आपसी समझौता हो गया है दोनों पक्षो ने स्थानीय बिंदाल चौकी में लिखित रूप से समझौता नामा दिया है।
दरअसल मामला किशन नगर चौक का है जहां शम्मी टी स्टाल के स्वामी शम्मी जायसवाल ने बिंदाल चौकी में शिकायत की थी कि विशाल भारद्वाज उर्फ बिल्ला नाम के व्यक्ति ने अपने साथियों के साथ किसी बात को लेकर उसके साथ गाली गलौज करने के अलावा उसे देख लेने की धमकी भी दी है। बाद में दोनों पक्षो के लोग बिंदाल चौकी पहुंचे जहां विशाल भारद्वाज ने शम्मी जायसवाल से भविष्य में इस तरह की हरकत न किये जाने की बात कही है। जिस पर पुलिस ने दोनों पक्षो का समझौता करा दिया है।
More Stories
धर्मान्तरण के प्रयास में 5 अभियुक्तों के विरूद्ध उत्तराखण्ड धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम के तहत अभियोग किया गया पंजीकृत
जेल से जमानत पर छुटते ही शराब के नशे में जंगल मे हुडदंग करना दो दोस्तो को पडा भारी, दोनो व्यक्तियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, पढाया कानून का पाठ
मुख्यमंत्री से वेटलिफ्टर मुकेश पाल ने की भेंट, मुकेश ने भारत के लिए रजत एवं कांस्य पदक जीतकर देश और उत्तराखंड का नाम किया गौरवान्वित