नगर निगम ने डेंगू के लार्वा पनपाने वालें माॅल/टावरों के खिलाफ कार्यवाही का जारी रखा अभियान, किया 1 लाख का चालान

देहरादून

नगर आयुक्त मनुज गोयल के निर्देश पर डेंगू की रोकथाम के लिए माॅल/टावरों के बेसमेंट, छतों आदि का निरीक्षण करने के निर्देश नगर निगम के अधिकारियों को दिये गये हैं।
उप नगर आयुक्त, रोहिताश शर्मा के नेतृत्व में नगर निगम की टीम द्वारा आज दिनांक 18.09.2023 को प्रिसं चौक से निरंजनपुर मंडी सहारनपुर रोड तक विभिन्न सम्पत्तियों एवं निर्माणाधीन व्यवसायिक प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान निर्माणाधीन बिल्डिंगों के बेंसमेंट एवं अन्य स्थानों पर जल-भराव की स्थिति पाई गई जिसमें डेंगू मच्छर के लार्वा पाये गये। इन सम्पत्ति स्वामियों के विरूद्ध 50,000 के चालान किये गये तथा लार्वानाशक दवाओं का छिडकाव कराते हुये लार्वा नष्ट किया गया।
जिन निर्माणाधीन भवन स्वामियों का चालान किया गया
1. मनमोहन वालिया निरंजनपुर मंडी चैक के निर्माणाधीन बिल्डिग के बेसंमेंट के लिफ्ट के स्थान में जमा पानी में मच्छर का लार्वा पाया गया रू0 50,000/।
2. डा0गोरव रतूडी के निर्माणाधीन बिल्डिग के बेसंमेंट में जमा पानी में मच्छर का लार्वा पाया गया का रू0 50,000/- ।

नगर निगम का सघन फाॅगिंग एवं लार्वानाशक दवाओं का अभियान जारी रहा
आज दिनांक 18.09.2023 को कुल 23 वार्डो में वार्ड सं0-06 दूनविहार, 07 जाखन, 01 मालसी, 02 विजय पुर 05 धोरण, 08 सालावाला, 10 डोभालवाला, 11 रिस्पना, 15 करनपुर, 17 चुक्खुवाला 12 किषन पुर, 16 बकरालवाला, 18, इन्द्रा कालोनी, 22 तिलक रोड़, 19 घण्टाघर, 21 एम0के0पी0, 26 धमावाला, 23 खुडबुडा, 24 षिवाजी मार्ग, 25 इन्द्रेष नगर, 27 झण्डा मौहल्ला।
सघन फाॅगिंग की गई जिनमें फोगिंग की गयी।
इसके साथ ही वार्ड न0-54 अजबपुर, 90 मोब्बेवाला, 44 पटेल नगर प0,88 मेहुवाला, 69 रीठामण्डी, 70 लक्खीबाग, 73 विद्यविहार, 80 रैस्टकैम्प, 16 बकरालवाला, 24 षिवाजी मार्ग, 23 खुडबुड़ा, में डेगू के लार्वानाशक दवाओं का सघन छिडकाव किया गया।

About Author

You may have missed