देहरादून
आज दिनांक 26/09/23 कोनगर आयुक्त मनुज गोयल द्वारा नगर के विभिन्न मुख्य मार्गों का सघन निरीक्षण किया गया तथा नगर स्वास्थ्य अधिकारी, सहायक नगर आयुक्त को जरूरी दिशा-निर्देश दिये ।
जहां-जहां पर भी गंदगी पाई गई वहां पर चालानी कार्रवाई करने के निर्देश दिये ।
*नगर आयुक्त नें इन मार्गों का किया निरीक्षण*
नगर आयुक्त द्वारा प्रिंस चौक से आईएसबीटी, आईएसबीटी से ग्राफिक एरा,आईएसबीटी से रिस्पना, रिस्पना से नेहरू कॉलोनी ,सहस्त्रधारा रोड, केनाल रोड का निरीक्षण किया गया। मार्गों के निरीक्षण के दौरान संबंधित सफाई निरीक्षक एवं संबंधित सुपरवाइजर को मौके पर ही सफाई व्यवस्था दुरस्त करने के निर्देश दिए गए। इसके अलावा नगर आयुक्त द्वारा आईएसबीटी बायपास मार्ग पर स्ट्रीट लाइट के कार्य का भी निरीक्षण किया गया।
इस निरीक्षण में सहायक नगर आयुक्त एसपी जोशी तथा मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अविनाश खन्ना भी नगर आयुक्त के साथ थे।
नगर आयुक्त मनुज गोयल द्वारा बताया गया कि नगर निगम का हमेसा प्रयास पुरे शहर की सफाई व्यवस्था को चाक चौबंद रखने का रहता है । मुख्य मार्गो कि सफाई भी अच्छी रहे इसके विशेष प्रयास किये जा रहे है
More Stories
सड़क किनारे, सार्वजनिक स्थानों पर खुलेआम जाम गटक रहे पियक्कड़ों का दून पुलिस ने उतारा सुरूर, ऑपरेशन मर्यादा के तहत सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वाले 21 व्यक्तियों को लाया गया थाने
मुख्यमंत्री ने पंचायती राज विभाग की बैठक के दौरान अधिकारियों को दिए निर्देश, नव-निर्वाचित ग्राम प्रधानों, क्षेत्र पंचायत सदस्यों एवं जिला पंचायत सदस्यों को आधुनिक तकनीकी, वित्तीय प्रबंधन और शासन प्रणाली पर दिया जाए प्रशिक्षण
मुख्यमंत्री अन्त्योदय निःशुल्क गैस रिफिल योजना के तहत लाभार्थियों को सिलेंडर भरने के लिए धनराशि डी.बी.टी. के माध्यम से दी जाएगी