देहरादून
पर्वतीय विकलांग सेवा संस्थान ने जरूरतमंद गरीब दिब्यांगों को 25 राशन की किटे बांटी जिससे कि वह अपनी खाने पीने की व्यवस्था कर सकें l
कार्यक्रम का आयोजन संस्था के प्रदेश अध्यक्ष गुलशन बाहरी के कार्यालय 45 चन्द्र नगर में किया गया l अध्यक्ष ने बताया कि राशन किट में करीब एक महीने के सामान में आटा, चावल, दाल, रिफाइंड, नमक, हल्दी, मिर्च मसाले आदि शामिल हैँ l
राशन का बहुत बड़ा योगदान दून इंटरनेशनल स्कूल के चेयरमैन स. दविंदर सिंह मान का है जो समय समय पर समाज के निर्धनों का सहयोग करते रहते हैँ l उन्होंने दिव्यांगों एवं जरूरतमंदों के हित में संस्था द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना की l
राशन पाने वालों में आज़ाद अली, सुनीता, प्रताप थापा, सुमित, अरुण, सचिन, रमेश आदि शामिल है l इस अवसर ऐडवोकेट तारा, सुनीता, सलमान खान आदि उपस्थित थे l
More Stories
कोतवाली पटेलनगर क्षेत्रान्तर्गत मेहूँवाला माफी, लोहियानगर व ब्रहमपुरी मे की गई सत्यापन की कार्यवाही, संदिग्धों को थाने में लाकर की गई पूछताछ
श्री राम नवमी के उपलक्ष्य में श्री राम सेना समिति के द्वारा पद यात्रा का आयोजन, भारी संख्या में लोगों ने लिया भाग
चारधाम मार्ग पर मिलेगा स्वच्छ और शुद्ध भोजन, खाद्य संरक्षा और औषधि प्रशासन विभाग ने हरित चारधाम यात्रा थीम पर शुरू किया अभियान, तीर्थ यात्रियों- खाद्य कारोबारियों से लेकर स्थानीय लोगों तक सभी का चाहिए सहयोग- मुख्यमंत्री