श्रीनगर गढ़वाल
उत्तराखंड के श्रीनगर गढ़वाल के बागवान में एक निजी बस और बाइक के बीच टक्कर हो गई जिसमें बाइक पर सवार दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए।
इस बीच हाइवे से गुजर से कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने घायलों को देखा तो बिना वक्त गंवाए उन घायलों को अपनी गाड़ी से अस्पताल पहुंचाया। कहते हैं कि वक्त पर की गई मदद किसी के लिए भी जीनव रक्षक साबित हो सकती है। ऐसे में दोनों ही घायलों की जान बच गई। मंत्री सौरभ बहुपगुणा ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल भी जाना। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक बस ऋषिकेश से गुप्तकाशी जा रही थी। अचानक बस के सामने बाइक सवार दो युवक आ गए। इससे बस और बाइक के बीच जोरदार टक्कर हो गई। दोनों युवक बाइक से गिर गए और उन्हें गंभीर चोट लग गई। कीर्तिनगर के कोतवाल चंद्रभान सिंह ने बताया गया कि दोनों घायल युवकों को मंत्री सौरभ बहुगुणा ने अपनी गाड़ी से अस्पताल पहुंचाया। दोनों की हालत हालत अभी खतरे से बाहर बताई जा रही है.
More Stories
चारधाम यात्रा 2025 की तैयारियों का जायज़ा लेने चमोली पहुँचे स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार, सड़कों, स्वास्थ्य केंद्रों, पार्किंग स्थलों और आपदा प्रबंधन व्यवस्था का किया निरीक्षण
लैब ऑन व्हील्स-मोबाइल साइंस लैब परियोजना के द्वितीय चरण का मुख्यमंत्री ने किया शुभारंभ
सुरक्षित, सुगम और सुव्यवस्थित चारधाम यात्रा के लिए यात्रा से एक सप्ताह पहले सभी व्यवस्थाएं पूर्ण की जाए- मुख्यमंत्री