देहरादून
वित्त, संसदीय कार्य, शहरी विकास मंत्री व प्रभारी मंत्री टिहरी व उत्तरकाशी डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने दोनों जिलों में भारी बारिश से हुए नुकसान की जानकारी सम्बंधित जिलाधिकारी से दूरभाष पर ली।
डॉ अग्रवाल ने जानकारी लेते हुए कहा कि भारी बारिश के चलते जो मार्ग जनपदों में अवरुद्घ हो गए हैं, उन्हें तत्काल खोला जाए।
डॉ अग्रवाल ने कहा कि भारी बारिश के चलते जिनके मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं, उनके भवन स्वामी को शीघ्र मुआवजा दिया जाए। डॉ अग्रवाल ने जिलाधिकारी टिहरी से जानकारी लेते हुए मृत बकरियों के स्वामियों को मुआवजा देने के निर्देश दिए।
डॉ अग्रवाल ने दोनों जनपदों के जिलाधिकारी को निर्देशित किया। कहा कि आपदा की घड़ी में कोई भी अधिकारी अपना फ़ोन बन्द न रखे और अलर्ट मोड़ पर रहें।
More Stories
धामी सरकार ने दी दन्त चिकित्साधिकारियों को एस०डी०ए०सी०पी० की बड़ी सौगात, वर्षों पुरानी मांग पर लगाई मुहर पर्वतीय व दुर्गम क्षेत्रों में निर्धारित सेवा पूरी करने वाले चिकित्सकों को मिलेगा लाभ, स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर राजेश कुमार ने कहा सरकार स्वास्थ्य विभाग के सभी कार्मिंकों की मांगों को लेकर गंभीर, हर न्यायोचित मांग का होगा समाधान
मुख्यमंत्री ने की जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक, ख़राब गुणवत्ता के मामलों को लेकर मुख्यमंत्री ने दिखाए सख्त तेवर, जनहित के कार्यों में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी–सीएम
एसटीएफ ने 84 लाख की साईबर धोखाधडी के अभियुक्त को कासगंज, उत्तरप्रदेश से किया गिरफ्तार