देहरादून
8 दिसंबर। प्रदेश के कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने रविवार को चिड़ोवाली प्रीमियर लीग में अक्रांता क्लब व चिड़ोवाली खेल समिति द्वारा चिड़ोवाली खेल मैदान में आयोजित T-12 टेनिसवॉल क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर मंत्री गणेश जोशी ने रनरअप टीम रही करगेती इलेवन को ट्राफी ओर पुरुस्कार राशि का डमी चैक वितरित किया।
मंत्री जोशी ने कहा कि आज भारत के खिलाड़ी वैश्विक स्तर पर विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदेश में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में नई खेल नीति में खिलाड़ियों को हर संभव सुविधा देने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे है। इस अवसर पर मंत्री जोशी ने क्रिकेट प्रतियोगिता में सभी खिलाड़ियों के उज्वल भविष्य की कमाना भी की।
इस अवसर पर नरेंद्र बिष्ट, मनजीत रावत, पार्षद चुन्नीलाल, अजय चौहान, अज्जू कार्की, कमल प्रसाद, शुभम मक़लोवा, शैलेश जोशी, सार्थक पंवार, वीरेंद्र पुंडीर, मन्ना रावत, रविंद्र, सूरज चौहान सहित कई लोग उपस्थित रहे।
More Stories
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव: मतगणना के लिए सभी तैयारी पूरी, मतगणना कार्य में जुटेंगे 15,024 कार्मिक, 8,926 जवानों पर होगा सुरक्षा का जिम्मा
टिहरी लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली विधानसभाओं की मुख्यमंत्री घोषणाओं और अन्य कार्यों की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने दिये निर्देश, विधायकों द्वारा उठायी गई जन समस्याओं को गंभीरता से लें अधिकारी
उत्तराखंड के लिए विशेष पूंजीगत सहायता के रूप में केन्द्र से रू. 615 करोड़ की योजनाएं स्वीकृत, पहली किश्त में रू. 380.20 करोड़ की धनराशि जारी, मुख्यमंत्री धामी ने विशेष केन्द्रीय सहायता के लिए प्रधानमंत्री का जताया आभार