देहरादून
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने देहरादून के राजेंद्र नगर में सड़क निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने निर्माण कार्यों में इस्तेमाल हो रही सामग्री का गुणवत्ता का विशेष ध्यान देने और तय समय सीमा के भीतर कार्य करने के सख्त निर्देश दिए। मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि राजेंद्र नगर वासियों की लम्बे समय से सड़क को बनाने की मांग की जा रही थी, जिसको लेकर आज निरीक्षण किया गया। राजेंद्र नगर वार्ड की यह मुख्य सड़क है। इस वार्ड में हर क्षेत्र के लोग आते हैं। इसके साथ कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने काम में गुणवत्ता होना जरूरी है। कामों के गुणवत्ता में कोई भी समझौता नहीं किया जाएगा।
इस अवसर पर पार्षद नंदनी शर्मा, मंडल अध्यक्ष प्रदीप रावत, मोहन बहुगुणा, अंकित जोशी, राकेश जोशी, कंचन ठाकुर, कुलदीप कपूर आदि उपस्थित रहे।
More Stories
थराली में युद्धस्तर पर जारी राहत एवं बचाव अभियान मुख्यमंत्री के निर्देश पर डटी टीमें, सीएम ले रहे पल-पल की अपडेट
सीएम धामी के निर्देशानुसार थराली क्षेत्र में तेज गति से चल रहे हैं आपदा राहत कार्य, जिला प्रशासन के साथ ही एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, आईटीबीपी और एसएसबी द्वारा संयुक्त रूप से चलाया जा रहा है रेस्क्यू ऑपरेशन
एशियन ओपन शॉर्ट ट्रैक स्पीड स्केटिंग ट्रॉफी 2025 के समापन समारोह में शामिल हुए सीएम धामी, अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में एशिया के 11 देशों से 200 से अधिक खिलाड़ियों ने किया प्रतिभाग