देहरादून
मंगलवार को न्यू कैंट रोड स्थित कैंप कार्यालय में काबीना मंत्री गणेश जोशी ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में मंत्री गणेश जोशी ने मसूरी विधान सभा क्षेत्र के अंतर्गत मुख्यमंत्री घोषणा में शामिल सड़को, पुलों, आंतरिक मार्गों के निर्माण कार्यों की प्रगति की अधिकारियों से विस्तार से जानकारी ली।
बैठक के दौरान मंत्री जोशी ने मसूरी मालरोड में डक्ट निर्माण, क्यारा-धनोल्टी, बारलोगंज-चामासारी, मसराना-मोतीधार सहित कई जगहों की आंतरिक सड़क मार्गों के निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही मंत्री जोशी ने निर्धारित तिथि पर कार्य को पूरा और निर्माण कार्यों में इस्तेमाल हो रही सामग्री की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए।
बैठक में अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री घोषणा के अंतर्गत प्रथम चरण के कार्य लगभग पूर्ण हो चुके है। द्वितीय चरण के कार्यों का इस्टीमेट शासन को भेजा जा रहा है। मंत्री जोशी ने कहा कि शासन को इस्टीमेट भेजने का कार्य शीघ्र अति शीघ्र किया जाए। बैठक के दौरान मंत्री जोशी ने सड़क, पुल, आंतरिक मार्गो में आ रही फोरेस्ट क्लिरेंस की दिक्कतों को शीघ्र दूर कर निर्माण कार्यों को जल्द शुरू करने के भी निर्देश दिए। मंत्री जोशी ने कहा कि मसूरी में लाखों करोडों की संख्या में पर्यटक पहुंचते है उनको किसी भी प्रकार की समस्या न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाए।
इस अवसर पर अभियंता अधीक्षण अभियंता प्रत्यूष कुमार, अधिशासी अभियंता डीसी नौटियाल उपस्थित रहे।
More Stories
एसटीएफ ने 84 लाख की साईबर धोखाधडी के अभियुक्त को कासगंज, उत्तरप्रदेश से किया गिरफ्तार
बुटीक में सहकर्मी युवती को बहला फुसलाकर उसके साथ बलात्कार करने वाले अभियुक्त को 24 घंटे के अंदर पुलिस ने किया गिरफ्तार
विश्व मत्स्य पालन दिवस पर मत्स्य पालन में उत्तराखंड को मिला हिमालयी और उत्तरपूर्वी राज्यों में सर्वश्रेष्ठ राज्य का पुरस्कार