देहरादून
सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने शनिवार को न्यू कैंट रोड़ स्थित कैंप कार्यालय में सैनिक कल्याण विभाग के अधिकारियों के साथ दिसम्बर माह में आयोजित होने वाले “विजय दिवस” के कार्यक्रम की तैयारियों ओर उसकी रूपरेखा को लेकर बैठक की ।
बैठक में मंत्री गणेश जोशी ने विभागीय अधिकारियों से कार्यक्रम की रूपरेखा के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की गौरतलब है कि 16 दिसम्बर को देहरादून स्थित गांधी पार्क में विजय दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसमे शहीद सैनिकों की वीरांगनाओं व आश्रितों को सम्मानित भी किया जाएगा।
मंत्री गणेश जोशी ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि विजय दिवस के कार्यक्रम को सुनियोजित ढंग से आयोजित हो, इसके लिए कार्यक्रम से संबंधित सभी कार्य समय पर पूर्ण कर लिए जाएं, उन्होंने कहा 1971 के युद्ध में शहीद सैनिकों की वीरांगनाओं व आश्रितों को कार्यक्रम में उपस्थित होने के लिए आमंत्रित करने के भी निर्देश।
इस अवसर पर सैनिक कल्याण निदेशक ब्रिगेडियर अमृत लाल सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

More Stories
एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर “ड्रग्स फ्री कैम्पस” अभियान के तहत दून पुलिस की बड़ी कार्यवाही, प्रेमनगर तथा क्लेमेंटाउन क्षेत्र में निजी शिक्षण संस्थान से बिना पूर्व सूचना के औचक निरीक्षण हेतु पहुँची पुलिस-प्रशासन व डाक्टरों की सयुक्त टीमें, 200 छात्र-छात्राओं का रेंडमली ड्रग्स किट से किया गया यूरिन टेस्ट
सरेराह दबंगई दिखाने वालों को दून पुलिस ने पढ़ाया कानून का पाठ, बीच सड़क पर मारपीट व हुड़दंग कर रहे 5 व्यक्तियों को पुलिस ने लिया हिरासत में
शारदा करिडोर, इको-टूरिज्म व आधारभूत ढांचों की समीक्षा हेतु मुख्य सचिव ने किया निरीक्षण