नई दिल्ली
उत्तराखंड के कृषि, सैनिक कल्याण एवं ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी ने बुधवार को नई दिल्ली के मयूर विहार फेज-1 (वार्ड संख्या 191) से भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी प्रेमा देवी के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया और आगामी 04 दिसंबर को बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील की।
दिल्ली के मयूर विहार पहुंचने पर भाजपा के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा मंत्री जोशी का भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर मंत्री जोशी ने कहा कि आज देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृव में देश हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है। इस दौरान मंत्री जोशी ने भाजपा सरकार द्वारा देशभर में किए जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी दी और भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील की। मंत्री ने केजरीवाल पर भी जमकर वार किया और बोले कि केजरीवाल सरकार ने दिल्ली को लूटा है।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष विनोद बछेती, बीजेपी नेता अनिल गुप्ता, सिकंदराबाद (यूपी) के विधायक लक्ष्मीराज सिंह, बीजेपी महामंत्री सुनील गुप्ता, संजीव सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
More Stories
मुख्यमंत्री ने 61 व्यक्तियों को वितरित की ऑनलाइन वृद्धावस्था पेंशन, प्रदेश में अब 59 वर्ष 6 माह की आयु पूर्ण करने पर वृद्धावस्था पेंशन हेतु किये जा सकेंगे आवेदन
मामूली विवाद में मारपीट व लूट की घटना को अंजाम देने वाले 2 अभियुक्तों को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार
खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग में अधिकारियों के तबादले, अभिहित अधिकारी से उपायुक्त बने 6 अफसरों को मिली जिम्मेदारी, कई के प्रभार बदले