देहरादून
वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा प्रस्तुत किए गए बजट की सराहना करते हुए महानगर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका भराड़ीसैण से देहरादून पहुंचने पर स्वागत किया। इस दौरान सदन की गरिमा को बनाकर सफल संचालन के लिए भी बधाई दी।
यमुना कॉलोनी स्थित शासकीय आवास पर हुए कार्यक्रम में महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल ने कहा कि वित्त मंत्री द्वारा प्रस्तुत बजट समावेशी है, जिसमें विकास की सोच की झलक साफ देखने को मिलती है। उन्होंने कहा कि सभी वर्गों का अधिकतम हित हो ऐसा बजट बनाया जाए। उन्होंने मंत्री अग्रवाल की सराहना करते हुए कहा कि मोदी सरकार के संकल्प को ध्यान में रखते हुए बजट बनाया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा सभी सम्मानित सदस्यों को सम्मान देने की रही है, इसका भी संसदीय कार्य मंत्री ने ध्यान रखा है। उन्होंने कहा कि संसदीय कार्य मंत्री के रूप में मंत्री अग्रवाल ने संसदीय परंपराएं सत्र संचालन के दौरान बख़ूबी निभाई।
इस मौके पर मंत्री अग्रवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर बजट से पूर्व सभी वर्गों से मिलकर सुझाव लिए गए थे। जिनका समावेश बजट में किया गया है। प्रयास रहा है कि हर वर्ग को ध्यान में रखते हुए बजट बनाया जाए।उन्होंने कहा कि बजट में कोई भी नया कर नहीं लगाया गया है इससे आम जनमानस को बड़ी राहत देने का कार्य किया गया है।
इस मौके पर महानगर अध्यक्ष भाजपा सिद्धार्थ अग्रवाल, युवा मोर्चा प्रदेश महामंत्री विपुल मेंडोली, रवि पाल, प्रदेश उपाध्यक्ष युवा मोर्चा सागर गोयल, प्रदेश मीडिया प्रभारी युवा मोर्चा अंशुल चावला, महामनगर अध्यक्ष युवा मोर्चा देवेंद्र बिष्ट, राजेंद्र ढिलो, पूनम ममगाई, संतोष सेमवाल, सुषमा कुकरेती, बबली चौहान, नीलू साहनी, सरोजनी सेमवाल, रीता विशाल, मीनाक्षी गोदियाल, अंकुर जैन, यास्मीन आलम खान, रएस बैग, पारस गोयल, कमल हुंडा, तरुण जैन, शिवम गोयल आदि उपस्थित रहे।
——————
अल्पसंख्यक मोर्चा ने दी बधाई
देहरादून। महानगर अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा यास्मीन आलम खान के नेतृत्व में प्रदेश उपाध्यक्ष अंकुर जैन, प्रदेश उपाध्यक्ष नाजिम राठी, प्रदेश मंत्री गुरप्रीत सिंह छाबडा, प्रदेश मंत्री शमीना सिद्धिकी अमीर कुरेशी, नदीम जेडी, इस्माईल मालिक शहजाद अहमद, रहीस खान, गुडिया खान, परवीन खान आदि ने लोकहितकारी बजट पेश करने पर बधाई दी।
More Stories
सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने सड़क हादसे में मृतक उपनल कर्मचारी तसलीम अहमद के आवास पहुंचकर उनके आश्रितों को सौंपा एक लाख का चैक
ओएनजीसी चौक पर हुई दुर्घटना की जांच में ट्रक कन्टेनर चालक गिरफ्तार
धामी सरकार ने दी दन्त चिकित्साधिकारियों को एस०डी०ए०सी०पी० की बड़ी सौगात, वर्षों पुरानी मांग पर लगाई मुहर पर्वतीय व दुर्गम क्षेत्रों में निर्धारित सेवा पूरी करने वाले चिकित्सकों को मिलेगा लाभ, स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर राजेश कुमार ने कहा सरकार स्वास्थ्य विभाग के सभी कार्मिंकों की मांगों को लेकर गंभीर, हर न्यायोचित मांग का होगा समाधान