नैनीताल – मौसम विभाग देहरादून के द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार 10 जुलाई से 13 जुलाई 2023 तक जनपद नैनीताल में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा होने की सम्भावना व्यक्त की गई है, साथ ही वर्तमान में जनपद के समस्त पर्वतीय एवं मैदानी क्षेत्रों में मध्यम से भारी वर्षा होने व नदियों,नालों, गधेरों मेें तेज जलप्रवाह की सम्भावना को देखते हुये जिला मजिस्टेªट/अध्यक्ष आपदा प्रबंधन प्राधिकरण वंदना ने जनपद के समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालयों में कक्षा 1 से 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाओं व आंगनवाडी केन्द्रों में 10 जुलाई से 13 जुलाई तक तीन दिवसीय अवकाश घोषित किया है।
उन्होंने कहा कि मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुये 10 जुलाई से 13 जुलाई को जिले के समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालयों में कक्षा एक से 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाओं एवं समस्त आंगनवाडी केन्द्र बन्द रहेंगे। साथ ही प्रधानाचार्य, प्रधानाध्यापक एवं समस्त शैक्षणिक एवं मिनिस्ट्रियल, अन्य कार्मिक निर्धारित समयानुसार अपने-अपने विद्यालयों , कार्यालयोें में उपस्थित रहेंगे। उन्होंने कहा कि विचलन की दशा में सम्बन्धित के विरुद्ध कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।
उत्तरकाशी– भारी बारिश की चेतावनी के चलते जिला प्रशासन ने जिले के 1 से 12 तक के सभी विद्यालयों में अवकाश की अघोषित।।
जिले में मौसम विभाग ने भारी बारिश का पूर्व अनुमान किया जारी।।
भारी बारिश और भूस्खलन के कारण गंगोत्री हाईवे बंदर कोट के पास बंद।।
मार्ग बंद होने से सड़क के दोनों और फसे से सैकड़ों यात्री वाहन।।
More Stories
मुख्यमंत्री ने कुंभ 2027 के भव्य एवं सफल आयोजन लिए सभी साधु संतों आह्वान किया, हम देवभूमि उत्तराखंड के सांस्कृतिक मूल्यों और डेमोग्राफी को संरक्षित रखने हेतु संकल्पबद्ध – सीएम धामी
होम्योपैथी एंड मेंटल हेल्थ शिविर का आयोजन, 100 से अधिक लोगों ने करवाया स्वास्थ्य परीक्षण
सुरक्षित, सुगम और सुव्यवस्थित चारधाम यात्रा के लिए शासन – प्रशासन ने कसी कमर, मुख्य सचिव ने सम्बन्धित जनपदों एवं यात्रमार्गों की तैयारियों को परखा