देहरादून
मौसम विभाग उत्तराखंड में एक बार फिर बारिश-बर्फबारी की संभावना जताई है. मौसम वैज्ञानिक रोहित थपलियाल ने बताया कि 5 और 6 जनवरी को पश्चिमि विक्षोभ के सक्रिय होने की उम्मीद है. जिसके चलते पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है..जिससे तापमान में भी गिरावट आएगी. वहीं मौसम वैज्ञानिक रोहित थपलियाल ने बताया कि दो से तीन दिन मैदानी क्षेत्रों में घना कोहरा छाने की भी संभावना है। उन्होने हरिद्वार, उधमसिंहनगर, देहरादून, पौड़ी, नैनीताल के मैदानी क्षेत्रों में घना कोहरा छाने की चेतावनी भी जारी की है.
More Stories
आपदा प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण कर मंत्री जोशी ने दिए युद्धस्तर पर राहत कार्यों के निर्देश
मुख्यमंत्री ने सचिव आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास से ली चमोली में अतिवृष्टि से हुए नुकसान की जानकारी, प्रभावितों को तत्काल मदद पहुंचाने के निर्देश, लापता लोगों की खोज के लिए पूरी तत्परता से काम करें राहत और बचाव दल-मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री धामी ने राज्य आपदा परिचालन केंद्र से प्रदेशभर में हुई अतिवृष्टि की समीक्षा करने के बाद मसूरी रोड एवं किमाड़ी क्षेत्र का किया स्थलीय निरीक्षण