उत्तराखण्ड बेरोजगार संघ के सदस्यों ने अपर मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी से की मुलाकात,मुख्यमंत्री ने युवाओं पर चल रहे मुकदमों को वापस लेने के दिए है निर्देश- एसीएस

देहरादून 
उत्तराखण्ड बेरोजगार संघ के सदस्यों ने एसीएस श्रीमती राधा रतूड़ी को अपनी विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया। अपर मुख्य सचिव ने बेरोजगार संघ से जुड़े सभी युवाओं को आश्वासन दिया  कि राज्य सरकार एवं प्रशासन उनकी सभी समस्याओं के समाधान के हेतु गम्भीरता से कार्य कर रही है। उन्होंने जानकारी दी कि मुख्यमंत्री द्वारा युवाओं पर चल रहे मुकदमों को वापस लेने के निर्देश दिए गए है, जिस पर जल्द ही  विधिवत् कार्यवाही  शुरू कर दी जायेगी। इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी को आख्या हेतु निर्देशित कर दिया गया है।

इस अवसर पर अपर सचिव कार्मिक अतर सिंह, उत्तराखण्ड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष  बॉबी पंवार, राम कंडवाल, सुरेश सिंह तथा नितिन दत्त  उपस्थित थे।

About Author

You may have missed