देहरादून,,
एमडीडीए द्वारा राजधानी में अवैध प्लाटिंग पर कार्यवाही जारी है इसी कड़ी में आज प्राधिकरण द्वारा 2 स्थलों पर 55 बीघा भूमि पर अवैध रूप से की जा रही प्लाटिंग पर कार्यवाही की गई।
बता दे कि एमडीडीए को सूचना मिली की सभावाला रोड, सहसपुर में बिना स्वीकृति के लगभग 15 बीघा भूमि में प्लाटिंग हेतु सी सी सड़क का निर्माण किया जा रहा था वही सभावाला रोड, सहसपुर में ही 40 बीघा भूमि पर बिना स्वीकृति के आरसीसी एवं पत्थरों से प्लाटिंग हेतु निर्माण किया जा रहा था।
जिसके चलते एमडीडीए की टीम ने सचिव एम एस बर्निया के आदेशानुसार सहायक अभियंता प्रमोद मेहरा, अवर अभियंता युगांक रावत तथा सुपरवाइजर और पुलिस फ़ोर्स की उपस्थिति में बुलडोज़र की मदद से दोनो जगहों के अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया ।

More Stories
संडे मार्केट की यातायात व्यवस्था बनाने हेतु दून पुलिस ने तैयार किया यातायात प्लॉन, वाहनों की पार्किंग हेतु चिन्हित किया गया बिग बाजार मॉल, सड़क पर वाहन खडा किया तो भरना होगा भारी जुर्माना
सार्वजनिक मार्ग पर तेजी व लापरवाही से वाहन चलाने वाले चालक के विरूद्ध धारा- 281 बीएनएस के तहत दर्ज किया गया अभियोग, अभियुक्त द्वारा हाईवे पर गलत दिशा में लापरवाही व खतरनाक तरीके से चलाया जा रहा था वाहन
मुख्यमंत्री ने किया ‘शीतलहर पूर्व तैयारी’ विषय पर कार्यशाला का शुभारंभ, आपदा प्रबंधन सामूहिक जिम्मेदारी, सभी विभाग समन्वित रूप से करें कार्य -मुख्यमंत्री