देहरादून
एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने आज नागल स्थित सिटी पार्क का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि हर हाल में 30 जून तक सिटी पार्क के कार्यों को पूरा कर लिया जाए। इसके बाद उन्होंने मालदेवता में पर्यटन स्थल विकास के कार्यों का जायजा लेकर भी जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए।
प्राधिकरण उपाध्यक्ष आज सिटी पार्क पहुँचे जहां उन्होंने यहां के कार्यों का जायजा लेने के बाद निर्देश दिए कि 10-10 दिन की कार्ययोजना तैयार कर सभी अधिकारी कार्यों को 30 जून तक पूर्ण कराएं। उन्होंने कहा कि हमें चाहिये कि इसी पर्यटन सीजन से पर्यटक पार्क का आनंद ले सकें।
इसके बाद उपाध्यक्ष, मालदेवता में विकसित किये जा रहे पर्यटन स्थल पर पहुँचे और यहां भी चल रहे कार्यों को तय समय सीमा में उन्होंने पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर प्राधिकरण के अधीक्षण अभियंता एचसी राणा, उद्यान अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
More Stories
वर्षा जल संरक्षण और भूजल स्तर को बढ़ाने के लिए उठाये जाए प्रभावी कदम, 30 सालों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए जलापूर्ति की कार्य योजना बनाई जाए – मुख्यमंत्री
नाबालिक युवती को बहला फुसलाकर भगा ले जाने वाले अभियुक्त को पुलिस ने बिहार से किया गिरफ्तार
मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने राज्य में रेल सुविधाओं के विकास के सम्बन्ध में ली बैठक