देहरादून
मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने बुधवार को प्राधिकरण सभागार में सीएम हेल्पलाइन नंबर 1905 की समीक्षा बैठक की। इस दौरान उपाध्यक्ष महोदय द्वारा कुछ शिकायतकर्ताओं को स्वयं फोन किया गया एवं प्राधिकरण सम्बंधित शिकायत को लेकर फीडबैक लिया गया। लोगों द्वारा उनकी समस्या के समाधान पर संतुष्टि प्रकट की गई।
उपाध्यक्ष ने कहा कि सीएम हेल्पलाइन के माध्यम से आने वाली शिकायतों को प्राथमिकता पर लिया जाना है। उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ता की शिकायत के समाधान के साथ ही हमें आमजन की संतुष्टि पर ध्यान देना है। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि शिकायतकर्ता से एक बार उसकी समस्या के संबंध में दूरभाष पर अवश्य वार्ता कर ली जाए और उनकी समस्या को लेकर की गई कार्रवाई से उन्हें अवगत कराया जाए।
More Stories
आपदा प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण कर मंत्री जोशी ने दिए युद्धस्तर पर राहत कार्यों के निर्देश
मुख्यमंत्री ने सचिव आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास से ली चमोली में अतिवृष्टि से हुए नुकसान की जानकारी, प्रभावितों को तत्काल मदद पहुंचाने के निर्देश, लापता लोगों की खोज के लिए पूरी तत्परता से काम करें राहत और बचाव दल-मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री धामी ने राज्य आपदा परिचालन केंद्र से प्रदेशभर में हुई अतिवृष्टि की समीक्षा करने के बाद मसूरी रोड एवं किमाड़ी क्षेत्र का किया स्थलीय निरीक्षण