एमडीडीए वीसी तिवारी ने प्राधिकरण में 19 कार्मिकों की जिम्मेदारियों में किया बदलाव,किसे क्या मिली जिम्मेदारी देखिये,,,,

देहरादून

एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने प्राधिकरण में बहुप्रतीक्षित फेरबदल कर दिया है। आज सहायक एवं अवर अभियंताओं की जिम्मेदारियों में बदलाव किए गए हैं। कुल 19 कार्मिकों की जिम्मेदारियों में बदलाव किया गया है। mdda vc बनने के बाद प्राधिकरण की कार्यप्रणाली को बेहतर ढंग से समझकर वीसी की ओर से अब जाकर कार्मिकों को दायित्व बांटे गए हैं।


पिछले दिनों जब उनके द्वारा दो अभियंताओं के तबादले किये गए थे तभी से संकेत मिलने लगे थे वे बहुत जल्द प्राधिकरण में बदलाव करेंगे। बताया जा रहा है कि जल्द कुछ सीनियर अधिकारियों की जिम्मेदारियों में फेरबदल हो सकता है। यूं भी अभी प्राधिकरण के एक सीनियर अभियंता अधिकारी के हस्तक्षेप को कम किया गया है। जबकि कुछ भरोसेमंदों को आगे लाया गया है। एमडीडीए चूंकि अपने आप में देहरादून व पूरे प्रदेश के लिहाज से अहमियत रखता है तो इन बदलावों पर सभी की नजर टिकी हुई थी।

About Author

You may have missed