देहरादून
देहरादून के धर्मपुर स्थित माता मंदिर मार्ग पर नगर निगम के मेयर सुनील उनियाल गामा ने एक ज्वेलरी शोरूम का उद्घाटन कर आम लोगों उचित और गुणवत्ता पूर्वक सामान उपलब्ध कराने का आह्वान किया।
इस अवसर पर मेयर सुनील उनियाल गामा ने शोरूम के स्वामी उपेंद्र पंवार को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस क्षेत्र में ऐसे स्वर्णकार की सख्त आवश्यकता थी जो यहां के लोगों को उचित दामों पर सोने चांदी के आभूषण उपलब्ध करा सके साथ ही उन्होंने कहा कि पंवार ज्वेलर्स सोने चांदी के आभूषणों की गुणवत्ता के क्षेत्र में जाना पहचाना नाम है इससे लोगों को उचित दरों पर शुद्ध सोने चांदी के आभूषण प्राप्त होंगे।
इस अवसर पर शोरूम के स्वामी उपेंद्र पंवार ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि व्यवहार से ही व्यापार में वृद्धि होती है और उनका देहरादून में ज्वेलरी का शोरूम खोलने का यही उद्देश्य है कि वे लोगों की सेवा कर सके और शुद्धता के साथ लोगों को सोने चांदी के आभूषण उपलब्ध करवा सकें।
इस अवसर पर सर्राफा मंडल देहरादून के अध्यक्ष सुनील मेसोन ने कहा कि देहरादून में लगभग 700 सर्राफा की दुकानें हैं और आज हमारे बीच हमारे साथी उपेंद्र पंवार ने एक नया शोरूम खोला है इससे पहले इनका मंसूरी में पंवार ज्वेलर्स नाम से शोरूम है जोकि वहां के लिए एक जाना माना नाम है वही शहर के जितने भी ज्वेलर्स है वे उचित गुणवत्ता पर ध्यान दे रहे है और अपनी सेवाएं दे रहे है।
More Stories
मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में सुगम और सुरक्षित चारधाम यात्रा के लिए स्वास्थ्य विभाग की तैयारी, तेज हाई एल्टीट्यूट में सेवा के लिए डॉक्टर्स और मेडिकल स्टाफ को दी जा रही विशेष ट्रेनिंग
आईपीएल मैचों में ऑनलाइन सट्टेबाजी का दून पुलिस ने किया पर्दाफाश, पटेलनगर क्षेत्र से सट्टे के मुख्य बुकी को किया गिरफ्तार
मुख्यमंत्री ने ऊर्जा निगमों के कार्मिकों द्वारा आयोजित ’स्वागत एवं अभिनन्दन’ कार्यक्रम में किया प्रतिभाग, उत्तराखण्ड विद्युत अधिकारी कर्मचारी संयुक्त संघर्ष मोर्चा ने मुख्यमंत्री का किया आभार व्यक्त