देहरादून
पूर्व में हमने मनबीर कौर चैरिटेबल ट्रस्ट और आगाज संस्था द्वारा प्रस्तावित बीज बम कार्यक्रम के बारे में आपको सूचना दी थी ! अब हमारे पीपलकोटी – चमोली के आगाज के साथियों ने- मौलश्री, कचनार, जक्रेंडा , बांस आदि के 2000 बीज बम बनाकर हमको विगत दिनों देहरादून भेज दिए थे !
इस क्रम को आगे बढाते हुए आज – रायपुर से मालदेवता वाली रोड – केसरवाला – चमोली मोहल्ले के साथ साथ वन देवता मंदिर के प्रांगण , फायरिंग रेंज के बाहरी क्षेत्र में लगभग 1000 बीज बम फेंके गए या प्रत्यारोपित किये गए . इस बात का विशेष ध्यान रखा गया की ये बीज बम सरलता और सुरक्षा के साथ इस बरसात में उग पायें !
अब अगले तीन दिन फिर ये बीज बम कार्यक्रम और चलेगा. आज के इस कार्यक्रम में मनबीर कौर चैरिटेबल ट्रस्ट की अध्यक्ष श्रीमती रमनप्रीत कौर, ट्रस्ट के सदस्य श्रीमती सुषमा थापा ,श्रीमती सुमन सिंह , श्रीमती कृष्णा , शनिधाम के आचार्य सुशांत राज , इन्द्रजीत सिंह , आगाज फैडरेशन के अध्यक्ष जे पी मैठाणी के अलावा आगाज के इन्टर्न्स टेरी विश्वविद्यालय नयी दिल्ली से मीनल सैनी , यूनिवर्सिटी ऑफ़ पेट्रोलियम देहरादून से केशव और गौरव सिंह रावत शामिल रहे. 2000 बम बनाने के लिए जीवन्ति वेलफेयर ट्रस्ट , नयी दिल्ली /डाबर ने सहयोग दिया !
More Stories
लोगो को डरा धमकाकर उनकी जमीन कब्जाने वाले गिरोह को दून पुलिस ने भेजा सलाखों के पीछे, दंपति व उनके पुत्रो सहित 5 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने जाना थराली आपदा के घायलों का हालचाल, एम्स ऋषिकेश में भर्ती घायलों को बेहतर उपचार का दिया भरोसा, कहा, प्रभावित परिवारों के साथ हर कदम पर खड़ी है सरकार
आपदा प्रभावित लोगों को देख सीएम धामी ने रुकवाया काफिला, प्रोटोकॉल तोड़ जनता के बीच पहुंचे सीएम धामी आपदा प्रभावितों की सुनी समस्याएं, हर संभव सहायता का दिया आश्वासन