देहरादून
प्राधिकरण द्वारा अनाधिकृत निर्माण/प्लाटिंग के विरुद्ध सख्त कार्यवाही जारी रखते हुए आज दो प्रकरणों में निम्नानुसार कार्यवाही की :-
1. गौरव कपूर द्वारा ग्राम कैर वान , तपोभूमी के निकट , राजपुर में 110 बीघा भूमि पर अवैध रूप से भूमि कटान, रेटेनिंग वाल का निर्माण तथा भूमि समतली करण का कार्य किया जा रहा था , जिसे सचिव प्राधिकरण एम एस बर्निया के आदेशानुसार सहा0 अभियंता अभिषेक भारद्वाज एवं अन्य की टीम द्वारा पुलिस फ़ोर्स की सहायता से ध्वस्त कर दिया गया ।
2. राजीव शर्मा / हितबद्ध व्यक्ति द्वारा विना अनुमति के ब्राह्मणवाला, हरिद्वार बाई पास रोड में लगभग 18 गुणा 50 फीट के क्षेत्रफल में विना अनुमति के वर्कशॉप का निर्माण किया गया था। जिसे सचिव प्राधिकरण के आदेशानुसार सहा0 अभियंता निशान्त कुकरेती द्वारा प्राधिकरण टीम के साथ निर्माण को सील कर दिया गया ।

More Stories
चौखुटिया में उपजिला चिकित्सालय की मांग को लेकर चल रहा आंदोलन आज मुख्यमंत्री से वीडियो कॉल पर हुई विस्तृत वार्ता के बाद 20 दिनों के लिए स्थगित
उत्तराखण्ड @25ः लुकिंग बैक-लुकिंग फॉरवर्ड” पुस्तक का मुख्यमंत्री ने किया विमोचन
मुख्यमंत्री धामी ने परेड ग्राउण्ड, देहरादून में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 71 वें राष्ट्रीय अधिवेशन में किया प्रतिभाग