हरिद्वार: उत्तराखंड हाई कोर्ट के ध्वनि प्रदूषण को लेकर दिए गए सख्त आदेश के बाद पथरी थाना क्षेत्र में पुलिस ने हिन्दू मुस्लिम समुदाय की बैठक के उपरांत मंदिर और मस्जिदों पर लगे लाउडस्पीकर उतारने का काम शुरू किया। अब कोर्ट से जारी दिशा निर्देशों के मुताबिक ही अनुमति लेकर किसी मंदिर या मस्जिद पर लाउडस्पीकर लग सकेगा।
गौरतलब है कि हाल ही में उत्तराखंड हाई कोर्ट ने प्रदेश पुलिस को सख्त दिशा निर्देश दिए थे कि तमाम मंदिर व मस्जिदों पर लगाए गए लाउडस्पीकर को उतारा जाए। इसी आदेश के क्रम में बुधवार देर शाम थानाध्यक्ष पथरी ने क्षेत्र के हिंदू मुस्लिम संप्रदाय से जुड़े लोगों के साथ बैठक की। बैठक में सभी लोगों को हाई कोर्ट के आदेशों से अवगत कराया। सभी लोग हाई कोर्ट के आदेशों का पालन करने पर राजी हो गए। इसके बाद आज पुलिस ने इलाके के सभी मंदिर व मस्जिदों पर लगे लाउडस्पीकर को उतारने का काम शुरू किया।
थानाध्यक्ष पथरी रविंद्र कुमार ने बताया कि लाउडस्पीकर उतारने में दोनों ही संप्रदाय के लोग पूरी तरह से सहयोग कर रहे हैं। अब यदि किसी को दोबारा मंदिर या मस्जिद पर लाउडस्पीकर लगाना होगा तो उसके लिए कोर्ट की अनुमति लेनी होगी। पथरी थाना क्षेत्र की 3 मस्जिद और 2 मंदिरों से लाउडस्पीकर उतारे गए।
More Stories
विश्व मत्स्य पालन दिवस पर मत्स्य पालन में उत्तराखंड को मिला हिमालयी और उत्तरपूर्वी राज्यों में सर्वश्रेष्ठ राज्य का पुरस्कार
यात्रा और पर्यटन बना महिला समूहों की आर्थिकी का आधार, 110 ‘यात्रा आउटलेट्स’ के जरिए इस वित्तीय वर्ष में अक्टूबर तक 91.75 लाख की हुई बिक्री
फुटपाथो/मुख्य मार्गों पर किये गये अस्थाई/स्थाई अतिक्रमण पर दून पुलिस का एक्शन जारी, यातायात व्यवस्था बाधित करने वाले 10 व्यक्तियों के विरूद्ध दून पुलिस ने दर्ज किये मुकदमे