देहरादून
नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने जिम्मेदारी मिलते ही पार्टी नेताओं से मुलाकात करके सबका साथ और सबका विश्वास वाला फार्मूला अपनाते हुए शिष्टाचार मुलाकातें शुरू कर दी हैं। देहरादून पहुंचकर नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल और पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह के आवास पर जाकर शिष्टाचार मुलाकात की है। इनके अलावा विधायक आदेश चौहान सहित कई पदाधिकारियों ने भी भेंट की है। प्रीतम सिंह के आवास पर पहुंचकर काफी देर तक दोनों के बीच मुलाकात हुई, मुलाकात के बाद यशपाल आर्य ने मीडिया से कहा कि वे शिष्टाचार भेंट करने आये थे और सभी साथी एकजुटता के साथ सरकार को जनहित के मुद्दों पर घेरने का काम करेंगे, आर्य ने कांग्रेस छोड़कर कई विधायकों के बीजेपी में शामिल होने की अटकलों और चर्चाओं से भी इंकार किया । पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने भी मीडिया में पार्टी से कोई नाराजगी होने से इनकार किया है।
More Stories
त्योहारी सीजन में मिलावटखोरों पर शिकंजा, धामी सरकार की सख्त कार्रवाई जारी, 180 किलो पनीर नष्ट, सैंपल जांच के लिए भेजे गए
मुख्यमंत्री धामी का चम्पावत विधानसभा क्षेत्र में सड़क मार्ग से व्यापक दौरा-ग्रामीणों से किया सीधा संवाद, महिलाओं ने फूलो और आशीर्वाद से किया स्वागत, मुख्यमंत्री बोले-“चम्पावत मेरी प्रेरणा है”
बिन्दाल पुल, चकराता रोड पर जहरीले धुंए व दुर्गंध का साया, प्लास्टिक की वाॅयर जलाकर उसमें से काॅपर निकालने का चल रहा है गोरखधंधा, लोगो के स्वास्थ्य के साथ किया जा रहा खिलवाड़