देर रात्रि डोईवाला, लालतप्पड़ क्षेत्र में पुलिस व बदमाशों के बीच मुठभेड़, दो बदमाश घायल ,एक बदमाश जंगल में फरार, कॉम्बिंग जारी

देहरादून

देर रात्रि डोईवाला, लालतप्पड़ क्षेत्र में पुलिस व बदमाशों के बीच मुठभेड़ में दो बदमाश घायल ,एक बदमाश जंगल में फरार, फरार बदमाश की तलाश में जंगल में कांबिंग जारी, दोनों बदमाशों के पैरों में लगी गोली।
मुठभेड़ में घायल बदमाशों को तत्काल उपचार हेतु नजदीकी सीएससी चिकित्सालय डोईवाला भेजा गया,जहां दोनों बदमाशों को रेफर कर जौलीग्रांट हॉस्पिटल लाया गया। एसएसपी देहरादून पहुंचे घटनास्थल, घटनास्थल का निरीक्षण कर चिकित्सालय में जाकर अधिकारियों से ली घटना के बारे में जानकारी। मुठभेड़ में घायल दोनों बदमाश दून चिकित्सालय के सामने हुई फायरिंग के हैं मुख्य अभियुक्त।
बदमाशों के विरुद्ध कोतवाली नगर देहरादून में कायम है हत्या का प्रयास करने का अभियोग।
बदमाशों से एक स्कूटी, दो तमंचे जिंदा राउंड व खोखा राउंड हुए बरामद। घायल बदमाशों में सोहेलखान निवासी EC रोड करनपुर और शानू निवासी चावला चौक नालापानी रोड करनपुर शामिल। फरार अभियुक्त की तलाश में कांबिंग जारी। एसएसपी देहरादून ने जोगीवाला चौकी पहुंचकर संदिग्ध वाहनों/व्यक्तियों की चेकिंग का लिया जायजा।

About Author

You may have missed