कावड़ मेला आज हुआ समाप्त, 4 करोड़ 7 लाख शिवभक्त कांवड़ियों ने हरिद्वार से भरा गंगाजल

हरिद्वार

हरिद्वार में चल रहा कावड़ मेला आज समाप्त हो गया है। 4 जुलाई से 15 जुलाई तक चले मेले में 4 करोड़ 7 लाख शिवभक्त कावड़िए कावड़ लेने पहुंचे, पिछले साल का रिकॉर्ड तोड़ते हुए करीब 20 लाख कावड़िया इस बार ज्यादा पहुंचे हैं। मेला नियंत्रण भवन में डीएम और एसएसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कांवड़ मेले की उपलब्धियों और चुनौतियों के बारे में बताया। जिलाधिकारी ने बताया कि अंतिम 4 दिनों में मेला अपने चरम पर होने के साथ भारी बारिश के चलते कई जगहों पर बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई थी। ऐसे में प्रशासन के सामने दोहरी चुनौती आ गई थी। हालांकि सभी अधिकारियों और विभागीय अधिकारियों ने समन्वय बनाकर बेहतर काम किया। वहीं एसएसपी के मुताबिक इस बार मेले में दुर्घटनाएं बहुत कम हुई। जबकि रेस्क्यू कर कई लोगों की जान बचाई गई। वहीं बिना साइलेंसर वाली मोटरसाइकिलो पर भी इस बार प्रतीकात्मक रूप से कार्रवाई की गई। ताकि आने वाले सालों में बिना साइलेंसर की मोटरसाइकिल आने का चलन बंद हो सके।

About Author

You may have missed