देहरादून
अब बीजेपी कार्यालय में भी बहुत जल्द सरकार के मंत्रियों के बैठने का सिलसिला शुरू होने जा रहा है। इसके साथ ही बीजेपी कार्यालय में फिर से मंत्रियों के जनता दरबार में लगने जा रहे हैं। यह नहीं बहुत जल्द मंत्रियों के जिलों के दौरे भी तय होने जा रहे हैं। पार्टी संगठन इस दिशा में काम कर रहा है और बहुत जल्द ही ये तय होने जा रहा है। दरअसल पूर्व की सरकार के कार्यकाल के दौरान भी यह व्यवस्था की गई थी कि सरकार के मंत्री बीजेपी दफ्तर में बैठेंगे और जनता की परेशानियों को सुनने का काम करेंगे। इसके अलावा मंत्रियों के विधानसभा में भी बैठने को लेकर सरकार की तरफ से आदेश जारी हुआ था। लेकिन कोविड काल के बाद ये व्यवस्था खत्म हो गयी , और फिर से शुरू नहीं हो पाई। अब बीजेपी संगठन फिर से इस व्यवस्था को शुरू करने की दिशा में काम कर रहा है। बीजेपी प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार का कहना है की जल्द यह व्यवस्था प्रारंभ की जाएगी।
More Stories
युवक पर जान लेवा हमला करने वाले 8 अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
ऑपरेशन कालनेमि : ढोंगी बाबाओं के विरुद्ध युद्धस्तर पर चल रहा दून पुलिस का अभियान, साधु संतों के भेष में घूम रहे 23 ढोंगी बाबाओं को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार
मुख्यमंत्री से मुख्यमंत्री आवास में महामंडलेश्वर स्वामी श्री यतींद्रानंद गिरी जी महाराज ने की शिष्टाचार भेंट