देहरादून
भारतीय जनता पार्टी उत्तराखंड सहित पूरे देश में 7 मार्च को जन औषधि दिवस मनाएगी और जन औषधि केंद्रों पर मिलने वाली सस्ती व अच्छी जेनरिक दवाइयों के प्रयोग को लेकर जन जागरण करेगी।
यह जानकारी देते हुए भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष और भाजपा स्वास्थ्य स्वयंसेवक अभियान के प्रदेश सह संयोजक डॉ देवेंद्र भसीन ने बताया की देश में 7 मार्च को जन औषधि दिवस मनाया जा रहा है। भारतीय जनता पार्टी उत्तराखंड सहित पूरे देश में है इस दिवस को मनायेगी। इस दिन पार्टी द्वारा विभिन्न स्थानों पर जन जागरण कार्यक्रम किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के प्रेरणा से देश में जन सामान्य को सस्ती और अच्छी दवाइयां उपलब्ध कराने तथा लोगों पर इलाज का आर्थिक बोझ कम करने के लिए प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र संचालित किए जा रहे हैं। लोग इन दवाओं का अधिक से अधिक प्रयोग करें व महंगी ब्रेंडड के विकल्प के रूप इनका प्रयोग करें इस हेतु 7 मार्च को जन औषधि दिवस पर कई कार्य क्रम किये जायेंगे।
उन्होंने बताया कि इस संबंध में भाजपा स्वास्थ्य स्वयंसेवक अभियान की वर्चुअल राष्ट्रीय बैठक हुई जिसमें राष्ट्रीय महामंत्री संगठन श्री शिव प्रकाश और राष्ट्रीय महामंत्री व अभियान के राष्ट्रीय संयोजक श्री तरुण चुग का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। इसी क्रम में उत्तराखंड स्तर पर प्रदेश बैठक का आयोजन किया गया जिसमें प्रदेश संयोजक प्रदेश महामंत्री श्री सुरेश भट और उनका स्वयं का संबोधन हुआ व आई टी प्रदेश संयोजक श्री प्रदेश टीम के आई टी प्रमुख ने महत्वपूर्ण जानकारियां दी। बैठक में तय किया गया की देश व प्रदेश में विभिन्न स्थानों पर 7 मार्च को कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे जिनमें लोगों से संपर्क, गोष्ठियां, साहित्य वितरण, मीडिया व सोशल मीडिया में जानकारी प्रेषण, लाभार्थियों के अनुभव जानने जन औषधि केंद्रों पर संचालकों का सम्मान आदि शामिल है आयोजित किये जायेंगे।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से संचालित जन औषधि केन्द्र आम जन के स्वास्थ्य को लेकर बड़ी योजना है और इससे आम लोगों पर दवाओं के खर्च का भार काफी कम हो रहा है।
डॉ भसीन ने कहा कि वे स्वयं इन दवाओं का प्रयोग करते हैं। इनकी कीमत बहुत कम है और गुणवत्ता में कोई कमी नहीं है।
More Stories
बुटीक में सहकर्मी युवती को बहला फुसलाकर उसके साथ बलात्कार करने वाले अभियुक्त को 24 घंटे के अंदर पुलिस ने किया गिरफ्तार
विश्व मत्स्य पालन दिवस पर मत्स्य पालन में उत्तराखंड को मिला हिमालयी और उत्तरपूर्वी राज्यों में सर्वश्रेष्ठ राज्य का पुरस्कार
यात्रा और पर्यटन बना महिला समूहों की आर्थिकी का आधार, 110 ‘यात्रा आउटलेट्स’ के जरिए इस वित्तीय वर्ष में अक्टूबर तक 91.75 लाख की हुई बिक्री