सुभारती विश्वविद्यालय देहरादून में अंतर्राष्ट्रीय जल रंग कार्यशाला का हुआ शुभारम्भ

देहरादून

नंदा चौकी स्थित प्रेमनगर देहरादून के रास बिहारी बोस सुभारती विश्वविद्यालय के डॉ. मुक्ति भटनागर सुभारती स्कूल ऑफ फाइन आर्ट्स एंड फैशन डिजाइन द्वारा पूर्वाेदय आर्ट फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय 5 वीं वर्णम अंतर्राष्ट्रीय जल रंग कार्यशाला का रंगारंग शुभारंभ हुआ।

कार्यशाला का शुभारंभ मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट डॉ. जनरल जसवीर सिंह नेगी, प्रतिकुलपति डॉ. हिमांशु ऐरन, प्रताप रॉउत संस्थापक पूर्वाेदय आर्ट फाउंडेशन, सहायक निदेशक अकादमिक अवनि कमल, कार्यशाला के संयोजक विभागाध्यक्ष संतोष कुमार, मनोज सिंह ने दीप प्रज्जवलित कर किया। सभी अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ व पटका पहनाकर किया गया।

मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट डॉ. जनरल जसवीर सिंह नेगी ने कहा कि कला का क्षेत्र बेहद रोमांच से भरपूर है। भारतीय संस्कृति व इतिहास में कला का विशेष योगदान रहा है। कला के द्वारा ही भारतीय संस्कृति विभिन्न रंगों के माध्यम से विश्व पटल पर रोशन है। उन्होंने डॉ. मुक्ति भटनागर सुभारती स्कूल ऑफ फाइन आर्ट्स एंड फैशन डिजाइन द्वारा अंतर्राष्ट्रीय जल रंग कार्यशाला के आयोजन पर सभी को अपनी बधाई व शुभकामनाएं दी।

प्रति कुलपति डॉ.हिमांशु ऐरन ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय जल रंग कार्यशाला में देश विदेश से आए कलाकारों के अनुभव से विद्यार्थियों का ज्ञान वर्धन होगा। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम से विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास होता है।

सहायक निदेशक अकादमिक अवनि कमल ने बताया कि कार्यशाला में आठ देशों के कलाकार जिसमें श्रीलंका, नेपाल, म्यांमार, नीदरलैंड, कोरिया, थाईलैंड, नाइजीरिया, वियतनाम सहित भारत के विभिन्न राज्यों के साथ 57 भारतीय कलाकार तथा 250 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया है। उन्होंने बताया कि उनकी माता संघमाता डॉ.मुक्ति भटनागर के नाम पर स्थापित फाइन आर्ट कॉलेज में कला के क्षेत्र से अनुभवी शिक्षक व विशेषज्ञ विद्यार्थियों में रचनात्मक ज्ञान रोपित कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि संघमाता डॉ.मुक्ति भटनागर कला व प्रकृति प्रेमी रही है, उन्हीं के आदर्शों को आत्मसात करते हुए फाइन आर्ट कॉलेज में कला से संबंधित विभिन्न प्रकार के कोर्स संचालित किये जा रहे है।

इस अवसर पर कुलसचिव खालिद हसन, प्रशासनिक अधिकारी रविंद्र प्रताप सिंह,परीक्षा नियंत्रक, बलवंत बोहरा, शोध विभाग से देवब्रत रॉय, फार्मेसी के प्रिंसिपल डा लोकेश त्यागी सहित पूर्वाेदय संस्था के अध्यक्ष प्रताप रॉउत, मनोज सिंह की विशेष उपस्थिति रही।
कार्यक्रम का संचालन अदिति बडोला ने किया। कार्यक्रम में फाइन आर्ट के गीतिका शर्मा, मनोज आनंद ,दीपक सिंह, शैफाली नेगी, अंकुश गौरयाण ,प्रतिष्ठा भंडारी, बदरे आलम, नेहा आदि का सहयोग रहा।

About Author