नैनीताल
भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोली व बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा उत्तराखंड की वादियों का नजारा लेने नैनीताल पहुंचे हैं। जहां उत्तराखंड के भवाली में उनका हैलीकॉप्टर उतरा। इस दौरान अनुष्का की गोद में उनकी नवजात बेटी भी दिखाई दी। दोनों ने जनता और मीडिया से दूरी बनाकर पहाड़ों की तरफ रुख किया।
बुधवार शाम लगभग 3 बजे बॉलीवुड की एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और क्रिकेटर विराट कोहली के हेलीकॉप्टर ने नैनीताल जनपद के घोड़ाखाल स्कूल के हैलीपेड में लैंड किया। वीआईपी दंपति के साथ उनकी नन्ही सी बिटिया भी थी। दोनों ने ही स्कूल के प्रिंसिपल, स्टाफ या अपने किसी भी फैन से मुलाकात नहीं की। दोनों सीधे हैलीपेड के बाहर खड़ी अपनी नीली ऑडी कार में बैठकर निकल गए। इस दौरान अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने पुलिस एस्कॉर्ट भी नहीं लिया, जबकि उनकी सुरक्षा में लगे बाउंसर ही उनके साथ रहे।
आप वीडियो में साफ देख सकते हैं कि हेलीकॉप्टर के रुकते ही पहले इनके साथ आया व्यक्ति उतरा जिसके बाद अनुष्का अपनी बच्ची को लेकर हेलीकॉप्टर से उतरी। आंखिर में विराट हेलीकॉप्टर से उतरे और उन्होंने अपने सिर से टोपी उतारकर अपनी बच्ची के सिर पर पहना दी।
पति पत्नी दोनों सफेद स्वेट शर्ट और काली ट्राउजर में थे, जबकि बच्ची सफेद स्कर्ट और इनर में थी। इस बीच उन्हें लेने के लिए एक अन्य गार्ड भी उनके पास पहुंच गया। उनके नजदीक आते ही वहां मौजूद जनता ने तालियां बजाकर उनका अभिनंदन किया। वर्ल्ड कप से फ्री होकर विराट अपने परिवार के साथ कुछ समय शांति के बिताने के लिए सीधे नैनीताल की तरफ चले आए हैं।
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की दिसंबर 2017 में शादी हुई थी। कुछ समय पहले ही उनकी बेटी हुई है।
दोनों अपनी बच्ची के साथ आज सवेरे ही मुम्बई एयरपोर्ट से दिल्ली और फिर शाम तक नैनीताल पहुंचे हैं। माना जा रहा है कि परिवार मुक्तेश्वर की तरफ किसी रिजॉर्ट में अपना समय बिताने जा रहा है। अनुमान ये भी लगाया जा रहा है कि पिछले दिनों कैंची धाम और बाबा नीम करौरी पर आस्था के बयान के बाद विराट के उम्दा प्रदर्शन को देखते हुए परिवार कैंची धाम के दर्शनों के लिए यहां आया है।
More Stories
सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने सड़क हादसे में मृतक उपनल कर्मचारी तसलीम अहमद के आवास पहुंचकर उनके आश्रितों को सौंपा एक लाख का चैक
ओएनजीसी चौक पर हुई दुर्घटना की जांच में ट्रक कन्टेनर चालक गिरफ्तार
धामी सरकार ने दी दन्त चिकित्साधिकारियों को एस०डी०ए०सी०पी० की बड़ी सौगात, वर्षों पुरानी मांग पर लगाई मुहर पर्वतीय व दुर्गम क्षेत्रों में निर्धारित सेवा पूरी करने वाले चिकित्सकों को मिलेगा लाभ, स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर राजेश कुमार ने कहा सरकार स्वास्थ्य विभाग के सभी कार्मिंकों की मांगों को लेकर गंभीर, हर न्यायोचित मांग का होगा समाधान