देहरादून
नगर निकाय चुनाव की तारीख जैसे जैसे नजदीक आ रही है वैसे वैसे पार्षद प्रत्याशियों ने अपना प्रचार भी तेज कर दिया है।

वार्ड नंबर 34 गोविंदगढ़ से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रही सुमन मित्तल ने भी अपने प्रचार ने तेजी ला दी है। सुमन मित्तल ने वार्ड 34 गोविंदगढ़ के शांति विहार, राजीव कॉलोनी, दुर्गा डेरी, हनुमान मंदिर समेत कई क्षेत्रों में धुंआधार प्रचार किया। प्रचार के दौरान सुमन को बुजुर्गों ओर मातृशक्ति ने अपना आशीर्वाद दिया और निकाय चुनाव में अपना समर्थन देने का वादा भी किया। इस दौरान लोगो ने निर्दलीय प्रत्याशी सुमन को अपनी समस्याओं से अवगत भी कराया जिस पर सुमन मित्तल ने उन्हें आश्वासन दिया कि यदि उनका आशीर्वाद और समर्थन उन्हें मिला और वे जीतकर निगम पहुंचती है तो निश्चित है कि उनकी समस्याओं को वे प्राथमिकता से हल करेंगी।
प्रचार के दौरान लोगों का ये भी कहना था कि उन्होंने वार्ड 34 से जिन भी जनप्रतिनिधियों को निगम पहुंचाया है वे उनकी उम्मीदों पर खरा नही उतरे और केवल अपना ही विकास किया न कि वार्ड का। लोगो का कहना था कि आज भी वार्ड में कई समस्याएं है जिनका निराकरण जरूरी है और अब उन्हें लगता है कि निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रही सुमन मित्तल उनकी समस्याओं को प्रथमिकता से हल करायेंगीं

More Stories
मुख्यमंत्री धामी ने लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में Sardar@150 Campaign की तैयारियों के सम्बध में की वर्चुअल बैठक
मुख्यमंत्री ने टनकपुर (चंपावत) में भैया दूज (च्यूड़ा पूजन) समारोह में किया प्रतिभाग, महिलाओं ने किया पारंपरिक पूजन
मुख्यमंत्री धामी ने शारदा घाट, टनकपुर में 20.50 करोड़ की 10 विकास योजनाओं का किया लोकार्पण एवं शिलान्यास, चंपावत में खोला जाएगा कृषि विश्वविद्यालयः मुख्यमंत्री