देहरादून
नगर निकाय चुनाव की तारीख जैसे जैसे नजदीक आ रही है वैसे वैसे पार्षद प्रत्याशियों ने अपना प्रचार भी तेज कर दिया है।
वार्ड नंबर 34 गोविंदगढ़ से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रही सुमन मित्तल ने भी अपने प्रचार ने तेजी ला दी है। सुमन मित्तल ने वार्ड 34 गोविंदगढ़ के शांति विहार, राजीव कॉलोनी, दुर्गा डेरी, हनुमान मंदिर समेत कई क्षेत्रों में धुंआधार प्रचार किया। प्रचार के दौरान सुमन को बुजुर्गों ओर मातृशक्ति ने अपना आशीर्वाद दिया और निकाय चुनाव में अपना समर्थन देने का वादा भी किया। इस दौरान लोगो ने निर्दलीय प्रत्याशी सुमन को अपनी समस्याओं से अवगत भी कराया जिस पर सुमन मित्तल ने उन्हें आश्वासन दिया कि यदि उनका आशीर्वाद और समर्थन उन्हें मिला और वे जीतकर निगम पहुंचती है तो निश्चित है कि उनकी समस्याओं को वे प्राथमिकता से हल करेंगी।
प्रचार के दौरान लोगों का ये भी कहना था कि उन्होंने वार्ड 34 से जिन भी जनप्रतिनिधियों को निगम पहुंचाया है वे उनकी उम्मीदों पर खरा नही उतरे और केवल अपना ही विकास किया न कि वार्ड का। लोगो का कहना था कि आज भी वार्ड में कई समस्याएं है जिनका निराकरण जरूरी है और अब उन्हें लगता है कि निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रही सुमन मित्तल उनकी समस्याओं को प्रथमिकता से हल करायेंगीं
More Stories
मुख्यमंत्री धामी ने नई दिल्ली स्थित शास्त्री भवन में केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप पुरी से की शिष्टाचार भेंट
मुख्यमंत्री धामी ने प्रधानमंत्री से की मुलाकात, राज्य विकास और शीतकालीन यात्रा पर हुई चर्चा
मुख्यमंत्री सिंह धामी ने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से की शिष्टाचार भेंट, उत्तराखंड में आयोजित राष्ट्रीय खेलों के लिए किया आमंत्रित, प्रधानमंत्री को मलारी (चमोली) की शॉल और नारायण आश्रम की प्रतिकृति की भेंट