हरिद्वार: आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष के उपलक्ष्य में आयकर विभाग.लखनऊए श्री गंगा सभा हरिद्वार एवं नमामि गंगे उत्तराखंड के तत्वावधान में हरकी पैड़ी हरिद्वार पर पर्यावरण जागरुकता विषय पर कार्यक्रम हुआ।
इस अवसर पर मुख्य आयकर आयुक्त छूट भारत सरकार आईआरएस रश्मि सक्सेना साहनी और ज्योत्सना जौहरी आयकर आयुक्त छूट यूपी वेस्ट मुख्य रूप से उपस्थित रहीं।
देशभर में इस समय आजादी का अमृत महोत्सव वर्ष मनाया जा रहा है। इसके तहत देश के कोने.कोने में कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। हरिद्वार पहुंची आयकर विभाग की विशेष टीम ने नमामि गंगे के तत्वाधान में गंगा घाट पर स्वच्छता अभियान चलाकर आमजन व तीर्थ यात्रियों के लिए मां गंगा एवं सहायक नदियों की स्वच्छता एवं संरक्षण पर लोगों को जागरूक किया। साथ ही इस पर आधारित नुक्कड़ नाटक का मंचन किया।
इस अवसर पर हरकी पैड़ी पर आयकर विभाग टीम द्वारा स्वच्छता कार्यक्रम में प्रतिभाग कर रहे प्रतिभागियों एवं घाट पर उपस्थित लोगों से गंगा एवं इसकी सहायक नदियों के स्वच्छता एवं संरक्षण की शपथ दिलाई। साथ ही सिंगल यूज प्लास्टिक के स्थान पर कपड़े के थैले प्रयोग में लाने के लिए जनमानस को जागरूक किया गया।

More Stories
चौखुटिया में उपजिला चिकित्सालय की मांग को लेकर चल रहा आंदोलन आज मुख्यमंत्री से वीडियो कॉल पर हुई विस्तृत वार्ता के बाद 20 दिनों के लिए स्थगित
उत्तराखण्ड @25ः लुकिंग बैक-लुकिंग फॉरवर्ड” पुस्तक का मुख्यमंत्री ने किया विमोचन
मुख्यमंत्री धामी ने परेड ग्राउण्ड, देहरादून में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 71 वें राष्ट्रीय अधिवेशन में किया प्रतिभाग