देहरादून
आगामी रमजान तथा ईद-उल-फितर के पर्व के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी क्षेत्राधिकारियों तथा थाना प्रभारियों को अपने-अपने सर्किल/ थाना क्षेत्रों में सीएलजी मेंबर्स तथा पीस कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए गए है। निर्गत निर्देशो के क्रम मे आज दिनाँक 09/03/2024 को अगामी रमजान तथा ईद-उल-फितर पर्व के दृष्टिगत जनपद के नगर तथा देहात क्षेत्र के सभी थानों पर सर्वधर्म के संभ्रांत व्यक्तियों/सीएलजी मेम्बर व पीस कमेटी के सदस्यो के साथ सभी थाना प्रभारियों द्वारा गोष्ठी आयोजित की गई। गोष्ठि के दौरान आगामी त्यौहारो को पूर्व की भांति शांतिपूर्ण ढंग से मनाने तथा सांप्रदायिक सौहार्द बनाये रखने की अपील की गई। इस दौरान उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों से आगामी पर्वो के दौरान सुरक्षा व्यवस्था व अन्य बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा उनकी समस्याओं तथा सुझावों की जानकारी ली गई।
साथ ही पर्वो के दौरान सांप्रदायिक/सौहार्दपूर्ण माहौल बिगाड़ने का प्रयास करने वाले आसमाजिक/उपद्रवी तत्वो के संबंध में कोई भी जानकारी होने पर तत्काल पुलिस को अवगत कराने हेतु बताया गया। गोष्ठी मे उपस्थित सर्वधर्म के संभ्रांत व्यक्तियों/सीएलजी व पीस कमेटी सदस्यो को द्वारा पुलिस के प्रयासों की सराहना करते हुए आगामी पर्वो के दौरान शान्ति/कानून व्यवस्था एवं आपसी सौहार्द बनाये रखने में पूर्ण सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया गया।

More Stories
एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर पुलिस द्वारा संदिग्ध स्थानों पर की छापेमारी की कार्यवाही, नशे की गिरफ्त में आये 25 युवाओं को पुलिस द्वारा लाया गया थाने
दुष्कर्म के आरोपी अभियुक्त को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार
श्री केदारनाथ धाम के कपाट हुए बंद, मुख्यमंत्री धामी भी रहे मौजूद, इस वर्ष रिकॉर्ड 17.50 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किए बाबा केदार के दर्शन