ऋषिकेश
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा कोतवाली ऋषिकेश में आगामी चार धाम यात्रा के दृष्टिगत अधिकारी/कर्मचारियों के साथ गोष्ठी आयोजित की गयी। गोष्ठी के दौरान यात्रा सीजन के दृष्टिगत लगने वाले पुलिस बल तथा आने वाले यात्रियों की सुरक्षा हेतु किये गये प्रबन्धों के सम्बन्ध में उपस्थित अधिकारियों से जानकारी ली गयी। यात्रा सीजन के दौरान ऋषिकेश क्षेत्र में उपलब्ध कराए गए अतिरिक्त पुलिस बल के संबंध में निर्देश देते हुए एसएसपी देहरादून द्वारा उनके रहने तथा खाने-पीने की व्यवस्था के समुचित प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए, साथ ही उपलब्ध कराए गए अतिरिक्त पुलिस बल को ड्यूटी के संबंध में भली-भांति ब्रीफ कर उन्हें क्षेत्र की भली भांति जानकारी प्रदान करने के उपरांत ड्यूटी में नियुक्त करने हेतु निर्देशित किया गया। यात्रा सीजन के दौरान यात्रियों के संग अपना व्यवहार सौम्य रखते हुए अपने कर्तव्य का निर्वहन करने हेतु सभी अधिकारी/ कर्मचारियों को निर्देशित किया गया।
More Stories
आपदा में मृत्यु होने के 72 घंटे में आर्थिक सहायता देने के मुख्यमंत्री धामी के स्पष्ट निर्देश
मुख्यमंत्री धामी ने केंद्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया से की भेंट, राज्य में खेलों के व्यापक विकास, उच्च स्तरीय खेल अवस्थापना के निर्माण तथा खिलाड़ियों को विश्वस्तरीय प्रशिक्षण एवं सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर की चर्चा
UPES यूनिवर्सिटी में दून पुलिस ने किया जागरूकता गोष्ठी का आयोजन, यूनिवर्सिटी के पदाधिकारी एवं पीजी/होस्टल के संचालक गोष्ठी में हुये शामिल, छात्र छात्राओं से भराये जा रहे कान्सर्ट फाॅर्म/शपथ पत्र का लिया फीडबैक