देहरादून
नगर आयुक्त ने डेंगू के प्रकोप को देखते हुए निगम के 100 वार्डों को 12 सेक्टर में बांटते हुए 12 सेक्टर अधिकारी तैनात किए हैं। सभी सेक्टर अधिकारियों एवं सफाई निरीक्षकों को निर्देशित किया गया कि सभी अधिकारी डेंगू की रोकथाम के लिए युद्ध स्तर पर कार्य करें।
●नगर निगम की टीम ने वार्डों में वृहद फाॅगिंग अभियान चलाया जिसमें 05 बडे वाहन तथा 100 छोटी मशीनों का प्रयोग किया गया। इस फाॅगिग अभियान के तहत एक वार्ड में 10 छोटी मशीनों के साथ एक बडी मशीन से पूरे वार्ड में एक ही समय में फाॅगिंग की गयी।
●नगर निगम की टीम ने मानव चलित स्प्रे मशीन से 17 वार्डों में नालियों, नालों के साथ ही ऐसी सभी चिन्हित जगहों में लार्वा नाशक दवाओं का छिड़काव किया जहां डंेगू के लार्वा पाये जाने की सम्भावनायें थी। इन वार्डों में वार्ड सं0-26 धामावाला, वार्ड सं0-44 पटेल नगर पश्चिम, वार्ड सं0-70 लक्खीबाग, वार्ड सं0-71 पटेल नगर पूर्व, वार्ड सं0-4 राजपुर, वार्ड सं0-7 जाखन, वार्ड सं0-72 ढेराखास, वार्ड सं0-73 विद्याविहार, वार्ड सं0-84 मोथरावाला, वार्ड सं0-29 डालनवाला पूर्व, वार्ड सं0-28 डालनवाला उत्तर, वार्ड सं0-30 डालनवाला दक्षिण, वार्ड सं0-46 अधोईवाला, वार्ड सं0-76, निरंजनपुर वार्ड सं0-46 कांवली, वार्ड सं0-43 द्रोणपुरी, वार्ड सं0-68 रीठामण्डी हैं।
●नगर निगम की 12 टीमों ने 12 सेक्टर अधिकारी के नेतृत्व में डेंगू लार्वा का चैकिंग अभियान चलाते हुए कुल 31 स्थानों से डेंगू के लार्वा नष्ट किये तथा 27,300/- का चालान वसूला।
*नगर आयुक्त द्वारा दिए गए निर्देश*
●सभी सफाई निरीक्षक अपने-अपने आबंटित वार्ड के क्षेत्र में रहेंगे तथा फाॅगिंग पर विशेष ध्यान देंगे उन्होंने कहा कि प्रत्येक वार्ड में 10 छोटी मशीनों तथा एक बड़ी मशीन से एक साथ फॉगिंग कराई जाए।
●डेंगू के बढ़ते प्रकोप की रोकथाम के लिए नगर आयुक्त मनुज गोयल ने नगर स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया कि 10 ट्रैक्टर माउंटेड स्प्रे मशीन की व्यवस्था करते हुए दिनांक 07.09.2023 से प्रतिदिन 20 वार्डों में नालियों नालों एवं ऐसी सभी जगह में लार्वानाशक दावाओं का छिड़काव करना सुनिश्चित करें, जहां डेंगू के लार्वा पाये जाने की सम्भावना हो।
●सभी सेक्टर अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह अपने-अपने आबंटित वार्ड में फाॅगिंग एवं लार्वा नाशक दवाइयों के छिड़काव पर गहन निगरानी रखें वह इसकी रिपोर्ट प्रतिदिन वाॅट्स्ऐप ग्रुप में देना सुनिश्चित करें।
●नगर आयुक्त ने सभी सेक्टर अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह अपने वार्ड के सफाई निरीक्षकों के साथ प्रतिदिन क्षेत्र में जाकर लार्वा पनपने के संभावित स्थानों का निरीक्षण करें तथा लार्वा को नष्ट करते हुए संबंधित के खिलाफ चालानी कार्यवाही भी करें।
*नगर आयुक्त ने स्वयं किया क्षेत्र में जाकर नगर निगम टीम द्वारा की जा रही फाॅगिंग एवं स्प्रे का निरीक्षण*
नगर आयुक्त ने प्रातः 06ः00 बजे राजपुर रोड वार्ड सं0-4 में पहुँचकर नगर निगम टीम द्वारा चलाये जा रहे फाॅगिंग अभियान का निरीक्षण किया। इसके पश््चात उन्होने वार्ड सं0-6, वार्ड सं0-7, वार्ड सं0-1, वार्ड सं0-2, वार्ड सं0-59, वार्ड सं0-26, वार्ड सं0-70 में जाकर फाॅगिग एवं लार्वानाशक दावाओं के छिड़काव करने की कार्यवाही का निरीक्षण किया।
नगर आयुक्त ने नगर निगम देहरादून की क्षेत्र की जनता से अपील की है कि सभी क्षेत्रवासी अपने-अपने घरों/कार्यालयों/प्रतिष्ठानों में डेंगू के लार्वा पनपने की सम्भावित जगहों की साफ-सफाई रखें तथा अपने घरों /कार्यालयों/प्रतिष्ठानों के आस-पास ऐसी कोई भी जगह दिखे जहां पानी हो अथवा जहां डेंगू के लार्वा होने की सम्भावना हो तो तुरन्त नगर निगम को इसकी सूचना देकर डेंगू के रोकथाम की लड़ाई लड़ने में सहयोग प्रदान करें।
More Stories
मुख्यमंत्री धामी ने बीजेपी उम्मीदवार श्रीमती आशा नौटियाल को विजयी बनाने के लिए केदारनाथ विधानसभा की जनता का किया धन्यवाद
ब्रांड मोदी’ के साथ लोगों के दिलों में तेजी से जगह बनाता ‘ब्रांड धामी’, केदारघाटी से लेकर महाराष्ट्र तक संभाला चुनावी मोर्चा, पार्टी को हर जगह मिली सफलता
सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने सड़क हादसे में मृतक उपनल कर्मचारी तसलीम अहमद के आवास पहुंचकर उनके आश्रितों को सौंपा एक लाख का चैक