त्योहार सीजन को देखते हुए देहरादून की यातायात व्यवस्था का मुआयना करने टीम संग निकले एसएसपी, दून के विभिन्न स्थानों का स्थलीय निरीक्षण कर परखीं यातायात व्यवस्थाएं

देहरादून

*यातायात के दबाव वाले क्षेत्रो में यातायात के सुचारू संचालन के लिये तात्कालिक रूप से किये जा सकने वाले प्रयासो पर की चर्चा। मुख्य बाजारों में यातायात के दबाव को कम करने के लिये आस-पास के क्षेत्रो में दो पहिया वाहनों के पार्किंग स्थल चिन्हित करने के अधीनस्थ अधिकारियो को दिये निर्देश।आमजन की तरह दो प्राइवेट वाहन से अधिकारियों की टीम साथ किया गया शहर का भ्रमण।घुड़सवार पुलिस के साथ अतिक्रमण वालो के समान भी बाजार में हुए जब्त। सभी संबंधित विभागों और स्टेक होल्डर्स को साथ लेकर ही यातायात में सुधार की गुंजाइश है: एसएसपी देहरादून*

आज दिनांक: 22-10-23 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा जनपद देहरादून के विभिन्न स्थानों का स्थलीय भ्रमण कर यातायात व्यवस्था का जायजा लिया गया। भ्रमण के दौरान नगर क्षेत्र के मुख्य मार्गों पर यातायात के दबाव वाले क्षेत्रो का निरीक्षण करते हुए उपस्थित अधिकारियो के साथ यातायात के दबाव को कम करने के लिये तत्कालिक तौर पर किये जा सकने वाले प्रयासों पर चर्चा करते हुए मुख्य मार्गों, फुटपाथों तथा मुख्य बाजारों में किये गये अस्थाई अतिक्रमण को हटाने के निर्देश दिये गये, घंटाघर व उसके आस-पास के क्षेत्रो में भ्रमण के दौरान महोदय द्वारा घंटाघर से राजपुर रोड पर दो पहिया वाहनो की पार्किंग कराये जाने तथा इससे घंटाघर व इसके आस-पास के क्षेत्र में यातायात के दबाव में पडने वाले प्रभावों के सम्बन्ध में उपस्थित अधिकारियो से चर्चा की गई।
उक्त भ्रमण कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक यातायात, पुलिस अधीक्षक अपराध तथा नगर क्षेत्र के समस्त क्षेत्राधिकारी उपस्थित रहे।

About Author

You may have missed