देहरादून
मुख्यमंत्री उत्तराखंड के निर्देशो पर उत्तराखंड में चलाए जा रहे अभियान *“ऑपरेशन क्लानेमि“* के तहत देवभूमि उत्तराखंड मे साधु सन्तो का भेष धारण कर लोगो, विशेष कर महिलाओं को ठगने का कार्य करने तथा लोगो की धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु एसएसपी देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को आवश्यक निर्देश दिये गये हैं।
जिसके अनुपालन में कार्यवाही करते हुए थाना पटेलनगर पर गठित पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक: 19-08-25 को साधु संतों के भेष में घूम रहे 02 ढोंगी बाबाओं को अन्तर्गत धारा 126(1)/ 170 बीएनएसएस के तहत काली मन्दिर इन्द्रेश अस्पताल रोड के पास से गिरफ्तार किया गया।
*विवरण गिरफ्तार अभियुक्त:-*
01- सोनू पुत्र बच्चीलाल निवासी सराय फाटक के पास, ज्वालापुर, हरिद्वार
02- बादल पुत्र बच्चीलाल निवासी सराय फाटक के पास, ज्वालापुर, हरिद्वार
*पुलिस टीम:-*
1- निरीक्षक चन्द्रभान सिंह अधिकारी, प्रभारी कोतवाली पटेलनगर
2- अ0उ0नि0 विजय प्रताप सिंह
3- का0 अनोज राणा
4- का0 मंजीत सिंह

More Stories
संडे मार्केट की यातायात व्यवस्था बनाने हेतु दून पुलिस ने तैयार किया यातायात प्लॉन, वाहनों की पार्किंग हेतु चिन्हित किया गया बिग बाजार मॉल, सड़क पर वाहन खडा किया तो भरना होगा भारी जुर्माना
सार्वजनिक मार्ग पर तेजी व लापरवाही से वाहन चलाने वाले चालक के विरूद्ध धारा- 281 बीएनएस के तहत दर्ज किया गया अभियोग, अभियुक्त द्वारा हाईवे पर गलत दिशा में लापरवाही व खतरनाक तरीके से चलाया जा रहा था वाहन
मुख्यमंत्री ने किया ‘शीतलहर पूर्व तैयारी’ विषय पर कार्यशाला का शुभारंभ, आपदा प्रबंधन सामूहिक जिम्मेदारी, सभी विभाग समन्वित रूप से करें कार्य -मुख्यमंत्री