देहरादून
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आज सीएम आवास में आयोजित प्रातः कालीन बैठक में दो मिनट का मौन रखकर जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए कायराना आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
मुख्यमंत्री ने हमले में अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा, “उत्तराखंडवासियों की ओर से मैं शोक संतप्त परिवारों के साथ अपनी पूरी संवेदना प्रकट करता हूँ। यह कायराना हमला केवल निर्दोष लोगों पर नहीं, बल्कि हमारे देश की संस्कृति, शांति और मानवता के मूल्यों पर भी हमला है।“
मुख्यमंत्री ने कहा कि आतंकियों की जम्मू-कश्मीर को अशांत करने की कोशिशें कभी सफल नहीं होंगी। इस कुकृत्य का मुँहतोड़ जवाब दिया जाएगा और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।
More Stories
पहलगांव में हुयी घटना के बाद से पर अलर्ट मोड पर दून पुलिस, जनपद की सीमाओं व आंतरिक मार्गो पर पुलिस ने प्रत्येक वाहन, व्यक्ति सघन चेकिंग का चलाया अभियान
वीर चंद्र सिंह गढ़वाली की स्मृति में राजकीय क्रांति दिवस मेला, मुख्यमंत्री धामी ने स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को किया याद, स्वतंत्रता सेनानियों और शहीदों के परिवारों के प्रति उत्तराखंड सरकार समर्पितः मुख्यमंत्री
कश्मीर के पहलगांव में हुए आतंकी हमले के चलते संपूर्ण देहरादून को किया गया छावनी में तब्दील, डीजीपी के निर्देशों पर सम्पूर्ण देहरादून जनपद में चलाया जा रहा सघन चेकिंग अभियान, एसएसपी व अन्य अधिकारी क्षेत्र में मौजूद रहकर पुलिस चेकिंग का ले रहे जायजा