हरिद्वार
थाना कनखल क्षेत्रांतर्गत बच्चे की खरीद फरोख्त की सूचना मिली थी।जिस पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा फुटबॉल ग्राउंड राम विहार कनखल से 04 आरोपियों को दबोच कर ₹5 लाख रुपए बरामद किए गए।
पूछताछ करने पर अभियुक्त महादेव ने बताया कि उसकी शादी को 10 वर्ष हो गए है और मेरी एक बेटी है और मेरी पत्नी एक लडका चाहती है। जिस पर सौदा करने के लिए बतौर बिचौलिया काम कर रही महिला हर्षी के कहने पर महादेव द्वारा मोनिका नाम की महिला से सम्पर्क किया गया जिसका 03 माह का बच्चा है। बच्चे का सौदा 08 लाख रुपये में किया गया तथा एडवांस के तौर पर 05 लाख रुपये नगद दिये गये। अभियुक्तों के विरुद्ध थाना कनखल पर मु0अ0स0 54/23 धारा 370 भादवि व 80/81 जे0 जे0 एक्ट पंजीकृत किया गया।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-*
1- मोनिका पत्नी अर्जुन थापा निवासी ग्राम सूबखेडा पोंटा जिला सिरमौर हि0प्र0 हाल पता बलराम वाली गली निकट फुटबॉल ग्राउण्ड जगजीतपुर थाना कनखल हरिद्वार (बच्चे की मां)
2- पिन्टू पुत्र शंकर निवासी उपरोक्त (बच्चे का नाना)
3- महादेव पुत्र दीपा निवासी राजागार्डन गली न0 03 कनखल हरिद्वार (बच्चे का खरीददार)
4- हर्षी पत्नी पूरण निवासी उपरोक्त (बिचौलिया)
*बरामदगी-*
1- 05 लाख रुपए नगदी
More Stories
सड़क किनारे, सार्वजनिक स्थानों पर खुलेआम जाम गटक रहे पियक्कड़ों का दून पुलिस ने उतारा सुरूर, ऑपरेशन मर्यादा के तहत सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वाले 21 व्यक्तियों को लाया गया थाने
मुख्यमंत्री ने पंचायती राज विभाग की बैठक के दौरान अधिकारियों को दिए निर्देश, नव-निर्वाचित ग्राम प्रधानों, क्षेत्र पंचायत सदस्यों एवं जिला पंचायत सदस्यों को आधुनिक तकनीकी, वित्तीय प्रबंधन और शासन प्रणाली पर दिया जाए प्रशिक्षण
मुख्यमंत्री अन्त्योदय निःशुल्क गैस रिफिल योजना के तहत लाभार्थियों को सिलेंडर भरने के लिए धनराशि डी.बी.टी. के माध्यम से दी जाएगी