देहरादून
राजधानी देहरादून के पाश कहे जाने वाले बसंत विहार इलाके में बदमाशों द्वारा परिवार को बंधक बनाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया गया। वसंत विहार थाना क्षेत्र के पर्स हाइट अपार्टमेंट में छठी मंजिल पर रहने वाले विकास त्यागी के घर में बदमाश बेल बजाकर घुसे और परिवार को चाकू दिखाकर बंधक बना लिया करीब 3 घंटे तक बदमाश घर में रहे इस दौरान बदमाश करीब 8 लख रुपए नगर और 20 तोला सोना लूट कर भागने में कामयाब हुए जानकारी के मुताबिक विकास त्यागी एक्सपोर्ट इंपोर्ट का व्यापार करते हैं और दुबई में उनका व्यापार भी है जाते वक्त बदमाशों ने विकास त्यागी से ही कार अरेंज की और
कार में उनके भाई व बेटे को बैठाकर अपने साथ ले गए उत्तराखंड की सीमा पार करके बदमाशों ने₹500 देते हुए त्यागी के परिजनों को कार समेत वापस कर दिया और वहां से भागने में कामयाब हो गए। पुलिस मामले की जांच में जुट गई हैं और अपार्टमेंट के सीसीटीवी कैमरे खंगाल कर बदमाशों की पहचान करने की कोशिश कर रही है।एसएसपी अजय सिंह ने थाना पुलिस को जल्द खुलासा करते हुए बदमाशों को पकड़ने के निर्देश दिए है।
More Stories
डी०ए०वी० इंटर कॉलेज में एनएसएस द्वारा “राष्ट्रीय आतंकवाद विरोधी दिवस” पर कार्यक्रम का आयोजन, आतंकवाद मानवता के लिए सबसे बड़ा खतरा है–गणेश जोशी
राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई डी० ए० बी० इण्टर कॉलेज में राष्ट्रीय आतंकवाद विरोधी दिवस का आयोजन, आतंकवाद भारत की ही नहीं बल्कि विश्व की जघन्य समस्या है–गणेश जोशी
सीएम हेल्पलाइन की सक्रियता जांचने के क्रम में सीएम ने शिकायतकर्ताओं से की बातचीत, मुख्यमंत्री ने शिकायतकर्ताओं से पूछा आपका काम हुआ कि नहीं..?