अशोक कुमार, डीजीपी, उत्तराखंड
देहरादून
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अंकिता हत्याकांड के दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने हेतु DIG पी. रेणुका देवी के नेतृत्व में SIT का गठन कर मामले की त्वरित जांच के आदेश दिए हैं। आज सुबह मृतका का शव बरामद कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि हृदय विदारक घटना पर मन अत्यंत व्यथित है। आरोपियों के गैर कानूनी रूप से बने रिसॉर्ट पर बुल्डोजर द्वारा कार्रवाई भी कल देर रात को की गई है। सरकार का संकल्प है कि इस जघन्य अपराध के दोषियों को अक्षम्य दंड मिले।
उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल निवासी हाईप्रोफाइल अंकिता मर्डर केस में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सख्ती के बाद पुलिस खासा संजीदा होकर कार्रवाई में जुट गई है। पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने कहा है कि आरोपियों के खिलाफ अदालत में 1 माह में चार्जशीट दाखिल करते हुये सख्त सजा दिलाई जायेगी। पुलिस महानिदेशक ने कहा है कि अब ऐसे इलाके जहाँ तेजी से निर्माण व गतिविधियाँ बढी है ऐसे इलाके मुख्यमंत्री के निर्देशों पर अब प्रस्ताव बनाकर रेगुलर पुलिस को दिलाये जायेंगें।
More Stories
वर्षा जल संरक्षण और भूजल स्तर को बढ़ाने के लिए उठाये जाए प्रभावी कदम, 30 सालों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए जलापूर्ति की कार्य योजना बनाई जाए – मुख्यमंत्री
नाबालिक युवती को बहला फुसलाकर भगा ले जाने वाले अभियुक्त को पुलिस ने बिहार से किया गिरफ्तार
मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने राज्य में रेल सुविधाओं के विकास के सम्बन्ध में ली बैठक