अशोक कुमार, डीजीपी, उत्तराखंड
देहरादून
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अंकिता हत्याकांड के दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने हेतु DIG पी. रेणुका देवी के नेतृत्व में SIT का गठन कर मामले की त्वरित जांच के आदेश दिए हैं। आज सुबह मृतका का शव बरामद कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि हृदय विदारक घटना पर मन अत्यंत व्यथित है। आरोपियों के गैर कानूनी रूप से बने रिसॉर्ट पर बुल्डोजर द्वारा कार्रवाई भी कल देर रात को की गई है। सरकार का संकल्प है कि इस जघन्य अपराध के दोषियों को अक्षम्य दंड मिले।
उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल निवासी हाईप्रोफाइल अंकिता मर्डर केस में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सख्ती के बाद पुलिस खासा संजीदा होकर कार्रवाई में जुट गई है। पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने कहा है कि आरोपियों के खिलाफ अदालत में 1 माह में चार्जशीट दाखिल करते हुये सख्त सजा दिलाई जायेगी। पुलिस महानिदेशक ने कहा है कि अब ऐसे इलाके जहाँ तेजी से निर्माण व गतिविधियाँ बढी है ऐसे इलाके मुख्यमंत्री के निर्देशों पर अब प्रस्ताव बनाकर रेगुलर पुलिस को दिलाये जायेंगें।
More Stories
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव: मतगणना के लिए सभी तैयारी पूरी, मतगणना कार्य में जुटेंगे 15,024 कार्मिक, 8,926 जवानों पर होगा सुरक्षा का जिम्मा
टिहरी लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली विधानसभाओं की मुख्यमंत्री घोषणाओं और अन्य कार्यों की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने दिये निर्देश, विधायकों द्वारा उठायी गई जन समस्याओं को गंभीरता से लें अधिकारी
उत्तराखंड के लिए विशेष पूंजीगत सहायता के रूप में केन्द्र से रू. 615 करोड़ की योजनाएं स्वीकृत, पहली किश्त में रू. 380.20 करोड़ की धनराशि जारी, मुख्यमंत्री धामी ने विशेष केन्द्रीय सहायता के लिए प्रधानमंत्री का जताया आभार