तहसील विकासनगर के शेरपुर में करोड़ो की जमीनों को भूमाफिया कर रहे खुर्द बुर्द, पीड़ित भू स्वामियों ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन, अवैध प्लाटिंग कर विशेष समुदाय को बेचने का आरोप

देहराइन

तहसील विकासनगर के शेरपुर में खाली पड़ी जमीनों पर अवैध कब्जा कर व विक्रय कर, करोड़ो रूपये का घोटाला करने के सम्बन्ध में पीड़ित भू स्वामियों ने एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि परवीन विज नाम के व्यक्ति द्वारा शेरपुर में खाली पड़ी जमीनों पर पटवारी से सांठगांठ करके 26 लोगों की आवासीय भूमि पर अवैध कब्जा करके उनकी भूमि को मुस्लिम समुदाय को अवैध तरीके से बेच दिया जब हमारे द्वारा इसकी शिकायत पुलिस व प्रशासन में की तो हमारी कोई सुनवाई नहीं हुई और हमारी जमीनों की बाउण्ड्रिया तोड़कर रातोरात चार दीवारी कर दी गयी और वहां से साथ लगी नदी का रेत व पत्थर, बजरी ट्रैक्टर व ट्रालियों में भरकर अवैध खनन भी किया जा रहा हैं और उनके प्लाटों से रेत बजरी उठाकर टाइल्स बना रहे हैं। जब इसकी शिकायत पुलिस चौकी सभावाला में की गयी तो पुलिस ने यह मामला राजस्व विभाग का मामला बताकर इतिश्री कर ली व इससे दोषियों के हौसले बुलन्द हो गये और जब हमने इन लोगों से बात की तो इन भूमाफियाओं द्वारा हमें जान से मारने की धमकियां दी गयी और गाली गलौज कर वहां से भगा दिया और कहां कि हमारी पहुंच ऊपर तक है, तुमसे जो होता हो कर लो, हमारा कुछ नही बिगाड़ पाओगे। ये भूमाफिया हमारी करोडों रूपये की भूमि हड़प गये व अब आसपास की खाली पड़ी भूमि पर अवैध कब्जा कर उसे सांठगांठ कर प्लाटिंग के नाम पर बेच रहे हैं और लोगों का रूपया हड़प रहे है जिस पर पुलिस प्रशासन चुप्पी साधे हुए हैं।

ज्ञापन में कहा गया कि उनकी भूमि इन भूमाफियाओं से वापस दिलवायी जाये और दोषियों के विरूद्ध कड़ी कानूनी कार्यवाही की जायें ताकि ऐसे कार्यों की पुनर्रावृत्ति न हो सके।

 

About Author

You may have missed